मेरठ: मेरठ कमिशनरी कार्यालय के बाहर मंगलवार को बीकॉम पास ई-रिक्शा चालक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. ई-रिक्शा ड्राइवर परिवार के साथ कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा और बीच सड़क पर बैठ गया. उसके बाद सबके सामने पेट्रोल से भरी बोतल खुद पर छिड़क लिया. जैसे ही युवक आत्मदाह करने वाले था. वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उसे देखा और आत्मदाह करने से रोक लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूक दर्शक बनकर खड़े रहे. हंगामा मचने के बाद पुलिस युवक के पास पहुंची.
दरअसल जिले के मलियाना निवासी युवक अर्जुन अपनी पत्नी एक बच्चे और छोटे भाई को लेकर कमिशनरी चौराहे पर सुसाइड करने की कोशिश की. युवक का कहना था कि इतनी महंगी पढ़ाई के बाद भी वो बेरोजगार है. वो बीकॉम कर चुका है उसकी पत्नी भी ग्रेजुएट है लेकिन जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो परिवार चलाने के लिए उसने 40 हजार रुपये कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीदा. लेकिन, वो ई-रिक्शा कचहरी के पास से चोरी हो गया और शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
अर्जुन ने बताया कि वो थाने के चक्कर लगाते हुए थक चुका है. उसके पास कमाने का कोई साधन नहीं बचा. अब उसके पास परिवार सहित आत्मदाह करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है. इसलिए मजबूरी में उसे ये कदम उठाना पड़ रहा है. ई-रिक्शा चोरी हो जाने के बाद जब पुलिस से पीड़ित ने गुहार लगाई तो पुलिस ने भी उसके साथ कोई सहयोग नही किया.
कमिश्नर कार्यालय के बाहर काफी देर हंगमा के हालात बने रहने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आकर परिवार को समझाया. फिर पुलिस सभी को सिविल लाइन थाना ले गई और कार्रवाई का आश्वासन दिया.