ETV Bharat / state

बेमेतरा में धान उठाव न होने से परेशान समिति ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - बेमेतरा में धान उठाव

Troubled by lack of paddy lifting in Bemetara: बेमेतरा में धान उठाव न होने से परेशान समिति ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही जल्द धान उठाव की मांग की है.

paddy lifting in Bemetara
बेमेतरा में धान उठाव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 10:49 PM IST

धान उठाव न होने से परेशान समिति ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बेमेतरा: जिले के धान उपार्जन केंद्र से धान उठाव की मांग को लेकर जिला सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक गुरुवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने अपर कलेक्टर डॉ अनिल वाजपेयी को ज्ञापन सौंप कर जल्द धन उठाव कराने की मांग की है. साथ ही समिति की परेशानियों से अवगत कराया है.

72 घंटे में धान परिवहन का अनुबंध: बेमेतरा में सेवा सहकारी समिति और शासन की ओर से किए गए अनुबंध के अनुसार धान खरीदी के 72 घंटे बाद धान का परिवहन पूरा करना होता है. इसके बाद पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होती है. हालांकि अब भी समितियों में बफर लिमिट से अधिक स्थान डंप है, जिससे समिति प्रबंधकों को धाम में कीड़े लगने और चूहों का डर सता रहा है. वहीं, इस बार दिगर जिले के साथ उठाव के अनुबंध नहीं होने कर कारण धान परिवहन की स्थिति ठीक नहीं है.

संबंधितों के द्वारा धान उठाव करने की मांग की गई है. केंद्र से चावल आवंटन कम मिलने के कारण उठाव की गति धीमी हुई है. आबंटन आने के बाद जल्द ही धान उठाव कराया जाएगा. -डॉ अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर, बेमेतरा

बेमौसम बारिश की सता रही चिंता: धान परिवहन को लेकर ज्ञापन सौंपने गए सहायक समिति प्रबंधकों के मुताबिक बफर लिमिट से अधिक धान समिति में डंप है, जिससे सीधा नुकसान समितियों को है. इसी से समितियों के कर्मचारियों का जीवकोपार्जन होता है. धान उठान न होने से धान में कीड़ा लगने, बारिश होने पर धान खराब होने या फिर चूहा के कारण धान बर्बाद होने की आशंका है. ऐसे में समिति को आर्थिक हानी होगी.

बलरामपुर में पटवारियों की हड़ताल, लोगों की परेशानी बढ़ी
जांजगीर चांपा के किसानों ने उगाया कम शुगर लेवल बढ़ाने वाला महेश्वरी फूल धान
बलरामपुर धान खरीदी में 3 करोड़ से ज्यादा का घपला, प्रभारी तहसीलदार निलंबित

धान उठाव न होने से परेशान समिति ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बेमेतरा: जिले के धान उपार्जन केंद्र से धान उठाव की मांग को लेकर जिला सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक गुरुवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने अपर कलेक्टर डॉ अनिल वाजपेयी को ज्ञापन सौंप कर जल्द धन उठाव कराने की मांग की है. साथ ही समिति की परेशानियों से अवगत कराया है.

72 घंटे में धान परिवहन का अनुबंध: बेमेतरा में सेवा सहकारी समिति और शासन की ओर से किए गए अनुबंध के अनुसार धान खरीदी के 72 घंटे बाद धान का परिवहन पूरा करना होता है. इसके बाद पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होती है. हालांकि अब भी समितियों में बफर लिमिट से अधिक स्थान डंप है, जिससे समिति प्रबंधकों को धाम में कीड़े लगने और चूहों का डर सता रहा है. वहीं, इस बार दिगर जिले के साथ उठाव के अनुबंध नहीं होने कर कारण धान परिवहन की स्थिति ठीक नहीं है.

संबंधितों के द्वारा धान उठाव करने की मांग की गई है. केंद्र से चावल आवंटन कम मिलने के कारण उठाव की गति धीमी हुई है. आबंटन आने के बाद जल्द ही धान उठाव कराया जाएगा. -डॉ अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर, बेमेतरा

बेमौसम बारिश की सता रही चिंता: धान परिवहन को लेकर ज्ञापन सौंपने गए सहायक समिति प्रबंधकों के मुताबिक बफर लिमिट से अधिक धान समिति में डंप है, जिससे सीधा नुकसान समितियों को है. इसी से समितियों के कर्मचारियों का जीवकोपार्जन होता है. धान उठान न होने से धान में कीड़ा लगने, बारिश होने पर धान खराब होने या फिर चूहा के कारण धान बर्बाद होने की आशंका है. ऐसे में समिति को आर्थिक हानी होगी.

बलरामपुर में पटवारियों की हड़ताल, लोगों की परेशानी बढ़ी
जांजगीर चांपा के किसानों ने उगाया कम शुगर लेवल बढ़ाने वाला महेश्वरी फूल धान
बलरामपुर धान खरीदी में 3 करोड़ से ज्यादा का घपला, प्रभारी तहसीलदार निलंबित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.