ETV Bharat / state

टिकट मिलने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया रोड शो, कहा- किसी को हटाया नहीं गया है, पार्टी ने दिया मौका - Trivendra Singh Rawat Road Show

Trivendra Singh Rawat Road Show पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद उन्होंने रोड शो किया. रोड शो में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसी को हटाया नहीं गया है, पार्टी ने उन्हें मौका दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 8:31 PM IST

हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया रोड शो

हरिद्वार: हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली से लौटते के बाद उन्होंने हरिद्वार में रोड शो किया. जहां भारी तादाद में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर और आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया. इस मौके पर टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि किसी को हटाया नहीं गया है, पार्टी ने उन्हें मौका दिया है. जिसके लिए वो पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्लियामेंट्री बोर्ड को धन्यवाद देते हैं.

रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड: गौर हो कि हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाईकमान ने उन पर विश्वास जताया है. टिकट दिए जाने को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहा कि किसी को हटाया नहीं गया है और मुझे मौका दिया गया है और यह परिवर्तन पार्टी में होता रहता है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्लियामेंट्री बोर्ड को धन्यवाद दिया. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत रोड शो में भारी भीड़ को देखकर गदगद नजर आए.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निशंक से की मुलाकात: बता दें कि हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की.रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही हर संभव सहयोग के लिए उन्हें आश्वस्त किया.

पढ़ें-

हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया रोड शो

हरिद्वार: हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली से लौटते के बाद उन्होंने हरिद्वार में रोड शो किया. जहां भारी तादाद में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर और आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया. इस मौके पर टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि किसी को हटाया नहीं गया है, पार्टी ने उन्हें मौका दिया है. जिसके लिए वो पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्लियामेंट्री बोर्ड को धन्यवाद देते हैं.

रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड: गौर हो कि हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाईकमान ने उन पर विश्वास जताया है. टिकट दिए जाने को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहा कि किसी को हटाया नहीं गया है और मुझे मौका दिया गया है और यह परिवर्तन पार्टी में होता रहता है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्लियामेंट्री बोर्ड को धन्यवाद दिया. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत रोड शो में भारी भीड़ को देखकर गदगद नजर आए.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निशंक से की मुलाकात: बता दें कि हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की.रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही हर संभव सहयोग के लिए उन्हें आश्वस्त किया.

पढ़ें-

Last Updated : Mar 15, 2024, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.