जयपुर : जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय की 337वीं जन्म जयंती के अवसर पर हेरिटेज निगम की ओर से रविवार को स्टेच्यू सर्कल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर सवाई जयसिंह की वंशज और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने क्लीन सिटी और स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप थ्री में लाने को अपना लक्ष्य बताया.
उन्होंने कहा कि सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर एक प्लान्ड सिटी के रूप में बना था. पूरे देश से व्यापारियों-कारीगरों को बुलाकर यहां बसाया गया था. जय सिंह एक एस्ट्रोनॉमर, प्लानर, एडमिनिस्ट्रेटर थे, उनसे सभी को प्रेरणा मिलती है. परकोटा क्षेत्र में बनी नालियां, चौड़ी सड़कें उनकी दूरदर्शिता का एक बड़ा उदाहरण है. अब इस जयपुर की विरासत, संस्कृति को बढ़ाने के लिए नागरिकों की भागीदारी भी रहनी चाहिए. प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है, लेकिन नागरिकों की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने जयपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाए के लिए महापौर से भी अपेक्षा जताई. साथ ही कहा कि वॉल सिटी को लेकर इस बार सरकार ने बजट भी अनाउंस किया है. वहीं, आगामी दिनों में जयपुर का स्थापना दिवस भी आने वाला है. ऐसे में जयपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण वाली टॉप लिस्ट में शामिल करना लक्ष्य होना चाहिए.
पढ़ें. Rajasthan: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कच्ची बस्ती में मनाई दीपावली, खिले बच्चों के चेहरे
इस दौरान मौजूद रहीं महापौर कुसुम यादव ने कहा कि जिस जयपुर को हम देखते हैं, इसकी वास्तुकला, बनावट, छोटी-छोटी चौकड़ियों में 300 साल बाद भी किसी चीज की कमी नहीं है. ऐसी सोच रखने वाले जयपुर के संस्थापक का जन्म दिवस मना रहे हैं. यहां पुलिस बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी है और पूरे एक महीने जय सिंह के बसाए जयपुर का जन्म दिवस भी मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सवाई जयसिंह को सच्ची भावनाओं के साथ श्रद्धांजलि देते हैं कि उन्होंने इतनी दूर की सोच रखते हुए सुंदर जयपुर बसाया था और जैसा उन्होंने सपना देखा था, उसी के अनुरूप जयपुर आगे बढ़ रहा है. कार्यक्रम में हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा, उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य निगम अधिकारी और प्रबुद्धजन ने भी सवाई जय सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.