ETV Bharat / state

राजनांदगांव में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, कैसे नक्सलियों के एम्बुश में फंसे एसपी सहित 29 जवान, जानिए - Tribute paid to martyrs - TRIBUTE PAID TO MARTYRS

राजनांदगांव में 2009 में हुए नक्सली हमले में शहीद पूर्व एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 जवानों को आज श्रद्धांजलि दी गई. इन शहीद जवानों की याद में आज 12 जुलाई को शहादत दिवस मनाया जाता है. आज राजनांदगांव के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में जिले का पुलिस अमला, शहर के युवा और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

TRIBUTE PAID TO MARTYRS
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 9:50 PM IST

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

राजनांदगांव : जिले के मदनवाड़ा कोरकोट्टी में 12 जुलाई 2009 को बड़ा नक्सली हमला हुआ था. इस हमले में राजनांदगांव जिले के तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीद जवानों की याद में हर साल 12 जुलाई को शहादत दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज पुलिस लाइन में शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित : राजनांदगांव के पुलिस लाइन में शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी और शहरवासियों ने शहीद जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण भी किया गया. साथ ही शहीदों के परिजनों को श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया गया. देश भक्ति गीतों के बीच इन वीर सपूतों को याद करते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों की आंखें नम भी हो गई.

नक्सल हमले से दहल उठा था राजनांदगांव : साल 2009 में राजनांदगांव के तात्कालिक एसपी विनोद कुमार चौबे मदनवाड़ा जा रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला, लेकिन कई घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद जिले के एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे. उनकी इस वीरता और अदम्य साहस को याद करते हुए हर साल उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है.

शहरवासी 12 जुलाई को मनाते हैं शहादत दिवस : 2009 नक्सल हमले में शहीद जवानों की याद में हर साल 12 जुलाई को शहादत दिवस मनाया जाता है. इन वीर सपूतों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें नमन किया जाता है. शहीद जवानों की याद में राजनांदगांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. आज श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवानों के परिजन, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

मॉनसून में एंटी नक्सल ऑपरेशन ने छीना नक्सलियों का चैन, जवानों ने बारिश के पानी से बुझाई प्यास, महिला नक्सली को किया ढेर - Anti Naxal operation in monsoon
जंगल के अंदर नक्सलियों की लैब, फिजिक्स केमेस्ट्री लैब के सामान जब्त, आखिर क्या है लाल आतंक का नया प्लान - Anti Naxal Operation
माओवाद के खात्मे के लिए महिलाओं को मिला हथकरघे का साथ, महिला सशक्तिकरण से बदल रही तस्वीर - Women empowered IN Bastar

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

राजनांदगांव : जिले के मदनवाड़ा कोरकोट्टी में 12 जुलाई 2009 को बड़ा नक्सली हमला हुआ था. इस हमले में राजनांदगांव जिले के तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीद जवानों की याद में हर साल 12 जुलाई को शहादत दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज पुलिस लाइन में शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित : राजनांदगांव के पुलिस लाइन में शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी और शहरवासियों ने शहीद जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण भी किया गया. साथ ही शहीदों के परिजनों को श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया गया. देश भक्ति गीतों के बीच इन वीर सपूतों को याद करते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों की आंखें नम भी हो गई.

नक्सल हमले से दहल उठा था राजनांदगांव : साल 2009 में राजनांदगांव के तात्कालिक एसपी विनोद कुमार चौबे मदनवाड़ा जा रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला, लेकिन कई घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद जिले के एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे. उनकी इस वीरता और अदम्य साहस को याद करते हुए हर साल उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है.

शहरवासी 12 जुलाई को मनाते हैं शहादत दिवस : 2009 नक्सल हमले में शहीद जवानों की याद में हर साल 12 जुलाई को शहादत दिवस मनाया जाता है. इन वीर सपूतों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें नमन किया जाता है. शहीद जवानों की याद में राजनांदगांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. आज श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवानों के परिजन, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

मॉनसून में एंटी नक्सल ऑपरेशन ने छीना नक्सलियों का चैन, जवानों ने बारिश के पानी से बुझाई प्यास, महिला नक्सली को किया ढेर - Anti Naxal operation in monsoon
जंगल के अंदर नक्सलियों की लैब, फिजिक्स केमेस्ट्री लैब के सामान जब्त, आखिर क्या है लाल आतंक का नया प्लान - Anti Naxal Operation
माओवाद के खात्मे के लिए महिलाओं को मिला हथकरघे का साथ, महिला सशक्तिकरण से बदल रही तस्वीर - Women empowered IN Bastar
Last Updated : Jul 12, 2024, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.