दौसा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 14 फरवरी को दौसा जिले के विश्व प्रसिद्ध धाम मेहंदीपुर बालाजी में प्रस्तावित दौरा है. इसे लेकर दौसा और गंगापुर जिले का प्रशासन अलर्ट है. वहीं, राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सोमवार को आस्थाधाम में स्थित मीन भगवान मंदिर पर आदिवासी समाज के लोगों ने भी एक बैठक का आयोजन किया. इसमें पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना भी शामिल हुए. इस दौरान बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मीन भगवान मंदिर लाने का प्रस्ताव बना. बैठक में शामिल आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा आदिवासी समाज निवास करता है. साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आदिवासी समुदाय से ही आतीं हैं. ऐसे में आदिवासी समाज की मांग है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बालाजी दर्शन के बाद या पहले हेलीपैड के पास ही मौजूद मीन भगवान मंदिर पर भी आएं.
आदिवासी समाज के आराध्य देव मीन भगवान : राष्ट्रपति को हेलीपैड के पास ही मौजूद मीन भगवान मंदिर पर लाने के लिए प्रस्ताव पास होने के बाद पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में आदिवासी समाज रहता है. मेहंदीपुर बालाजी में आदिवासी समाज के आराध्य देव मीन भगवान का प्रसिद्ध मंदिर है. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज में देश की प्रथम महिला हैं, जो 14 फरवरी को जिले के विश्व विख्यात धाम मेहंदीपुर बालाजी आएंगी. ऐसे में मीन भगवान मंदिर के ठीक पीछे ही हेलीपैड तैयार किया जा रहा है. पूर्वी राजस्थान का आदिवासी समुदाय चाहता है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय के आराध्य देव मीन भगवान मंदिर मे भी पहुंचे.
पूर्व उपराष्ट्रपति ने किए थे मीन भगवान के दर्शन : पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना ने बताया कि मीन भगवान आदिवासी समाज के आराध्य देव हैं. यहां हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. इससे पहले 2007 में पूर्व उपराष्ट्रपति रहे भैरोंसिंह शेखावत ने भी मेहंदीपुर बालाजी दौरे के दौरान मीन भगवान मंदिर में पहुंचकर विष्णु के अवतार मीन भगवान के दर्शन किए थे. ऐसे में आदिवासी समुदाय की मांग है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मीन भगवान मंदिर पर पहुंचे.
मुख्यमंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल : पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना ने बताया कि राष्ट्रपति की अगुवानी मुख्यमंत्री की ओर से की जाएगी. ऐसे में मीन भगवान मंदिर सेवा समिति के सदस्यों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर राष्ट्रपति को मेहंदीपुर बालाजी में मौजूद मीन भगवान मंदिर पर लाने के लिए एक ज्ञापन सौंपेगा. बैठक में मीन भगवान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल मीना, भाजपा नेता विजेंद्र सीमला, हरी मीना सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे.