ETV Bharat / state

बालिका दिवस विशेष: जनजातीय वर्ग की टॉपर अंजलि बनी एक दिन की विधायक, ऐसे खास अंदाज में पहुंची लोगों के बीच - अंजलि बैगा

One Day MLA In Bharatpur Sonhat:जनजातीय वर्ग की टॉपर अंजलि एक दिन की विधायक बनी. रेणुका सिंह के साथ अंजलि ने लोगों की समस्याएं सुनी.

One Day MLA In Bharatpur Sonhat
अंजलि बनी एक दिन की विधायक,
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2024, 9:30 PM IST

टॉपर अंजलि बनी एक दिन की विधायक

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने एक खास पहल की है. विधायक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की टॉपर छात्रा को एक दिन का विधायक बनाया है. जिले की अंजलि बैगा ने जनजातीय वर्ग में प्रदेश में 12वी कक्षा में सांइस विषय में पहला स्थान प्राप्त किया था. इससे खुश होकर इसे बालिका सशक्तिकरण से जोड़ते हुए विधायक रेणुका सिंह ने उसे एक दिन की विधायक बनाया.

अंजलि बनी एक दिन की विधायक: एक दिन की विधायक अंजलि बैगा ने बुधवार को विधायक की तरह पूरे विधानसभा क्षेत्र में काम किया. जिस तरह रेणुका सिंह अपने क्षेत्र में जनता से मिलती हैं, कार्यक्रमों में अतिथि बनती हैं, वो सब काम अंजलि ने किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की परेशानी भी सुनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विधायक रेणुका सिंह ने जनजातीय वर्ग की टॉपर अंजलि को एक दिन का विधायक बनाया.

विधायक की तरह सुनी जनता की समस्याएं: अंजलि बैगा ने 12वीं में विज्ञान विषय से 77 फीसद अंक प्राप्त किया था. वो बुधवार को भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक बनकर अपने क्षेत्र में पहुंची, जनता की समस्याएं सुनी, इसके साथ ही अधिकारियों को भी काम के लिए निर्देशित किया. इस मौके पर विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि, "पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल लाइफ में इन सब चीजों के अनुभव भी जरूरी हैं.

विधायक ने बढ़ाया बच्ची का हौसला: विधायक रेणुका सिंह ने इस दौरान बच्ची का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि, "ये बड़े गर्व की बात है कि वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड के मोहनटोला जनजातीय वर्ग से आने वाली बेटी ने जनजाति वर्ग में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. मुझे पूरा विश्वास है आने वाले समय में ये बच्ची बहुत तरक्की करेगी. इससे उसे और भी ज्यादा सीखने को मिला. क्योंकि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिल अनुभव भी होना जरूरी है."

एक दिन की विधायक बनकर बहुत अच्छा लगा. विधायक रेणुका सिंह की इस अनोखी पहल से बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. मैंने इस पद की गरिमा को समझा और विधायकों की मेहनत को भी जाना. विधायक रेणुका सिंह ने मुझे जो मौका दिया है, उससे मैं काफी खुश हूं. मैंने यहां पर कई लोगों से बात की. उनकी परेशानियों को सुना और अधिकारियों से भी बात की. -अंजलि बैगा, एक दिन की विधायक

एक दिन की विधायक ने किया ये काम: एक दिन की विधायक बनी अंजलि बैगा को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भगवानपुर के डीएवी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया. वहीं, शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्य्रकम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालिका दिवस पर भी अंजलि बैगा को मुख्य अतिथि बनाया गया.

पत्नी की हत्या को सुसाइड बताने वाला पति गिरफ्तार, दहेज के लिए करता था प्रताड़ित
बिलासपुर में रेलवे सेफ्टी आयुक्त ने कहा, ट्रैक है ओके
कवर्धा के लालपुर हत्याकांड ने पकड़ा तूल, हत्यारों को फांसी देने की मांग

टॉपर अंजलि बनी एक दिन की विधायक

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने एक खास पहल की है. विधायक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की टॉपर छात्रा को एक दिन का विधायक बनाया है. जिले की अंजलि बैगा ने जनजातीय वर्ग में प्रदेश में 12वी कक्षा में सांइस विषय में पहला स्थान प्राप्त किया था. इससे खुश होकर इसे बालिका सशक्तिकरण से जोड़ते हुए विधायक रेणुका सिंह ने उसे एक दिन की विधायक बनाया.

अंजलि बनी एक दिन की विधायक: एक दिन की विधायक अंजलि बैगा ने बुधवार को विधायक की तरह पूरे विधानसभा क्षेत्र में काम किया. जिस तरह रेणुका सिंह अपने क्षेत्र में जनता से मिलती हैं, कार्यक्रमों में अतिथि बनती हैं, वो सब काम अंजलि ने किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की परेशानी भी सुनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विधायक रेणुका सिंह ने जनजातीय वर्ग की टॉपर अंजलि को एक दिन का विधायक बनाया.

विधायक की तरह सुनी जनता की समस्याएं: अंजलि बैगा ने 12वीं में विज्ञान विषय से 77 फीसद अंक प्राप्त किया था. वो बुधवार को भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक बनकर अपने क्षेत्र में पहुंची, जनता की समस्याएं सुनी, इसके साथ ही अधिकारियों को भी काम के लिए निर्देशित किया. इस मौके पर विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि, "पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल लाइफ में इन सब चीजों के अनुभव भी जरूरी हैं.

विधायक ने बढ़ाया बच्ची का हौसला: विधायक रेणुका सिंह ने इस दौरान बच्ची का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि, "ये बड़े गर्व की बात है कि वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड के मोहनटोला जनजातीय वर्ग से आने वाली बेटी ने जनजाति वर्ग में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. मुझे पूरा विश्वास है आने वाले समय में ये बच्ची बहुत तरक्की करेगी. इससे उसे और भी ज्यादा सीखने को मिला. क्योंकि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिल अनुभव भी होना जरूरी है."

एक दिन की विधायक बनकर बहुत अच्छा लगा. विधायक रेणुका सिंह की इस अनोखी पहल से बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. मैंने इस पद की गरिमा को समझा और विधायकों की मेहनत को भी जाना. विधायक रेणुका सिंह ने मुझे जो मौका दिया है, उससे मैं काफी खुश हूं. मैंने यहां पर कई लोगों से बात की. उनकी परेशानियों को सुना और अधिकारियों से भी बात की. -अंजलि बैगा, एक दिन की विधायक

एक दिन की विधायक ने किया ये काम: एक दिन की विधायक बनी अंजलि बैगा को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भगवानपुर के डीएवी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया. वहीं, शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्य्रकम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालिका दिवस पर भी अंजलि बैगा को मुख्य अतिथि बनाया गया.

पत्नी की हत्या को सुसाइड बताने वाला पति गिरफ्तार, दहेज के लिए करता था प्रताड़ित
बिलासपुर में रेलवे सेफ्टी आयुक्त ने कहा, ट्रैक है ओके
कवर्धा के लालपुर हत्याकांड ने पकड़ा तूल, हत्यारों को फांसी देने की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.