ETV Bharat / state

Rajasthan: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, अपने-अपने मुद्दों को लेकर जनता से वोट मांग रहे प्रत्याशी - CHAURASI ASSEMBLY BY ELECTION

डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट पर इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला होगा. प्रत्याशी अपने मुद्दों और वादों पर वोट मांग रहे हैं.

CHAURASI ASSEMBLY BY ELECTION
चौरासी विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2024, 4:28 PM IST

डूंगरपुर: जिले में 13 नवम्बर को चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. इस सीट पर इस बार भी भाजपा, कांग्रेस व बीएपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इधर मतदान से पहले तीनों दलों के प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों के लेकर जनता के बीच वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं तीनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

चौरासी विधानसभा उपचुनाव: प्रत्याशियों ने किया जनसम्पर्क (ETV Bharat Dungarpur)

जिले में चौरासी विधानसभा सीट पर भाजपा से कारीलाल ननोमा, कांग्रेस से महेश रोत और बीएपी से अनिल कटारा चुनावी मैदान में है. बीएपी एक और जहां लगातार तीसरी बार इस सीट पर विजय हासिल करने की जुगत में है, तो वहीं भाजपा और कांग्रेस, बीएपी के विजय रथ को रोकने की कोशिश के साथ अपनी-अपनी जीत की कोशिश में जुटी है. मतदान में अब कुछ ही दिन शेष है. जिसके चलते भाजपा, कांग्रेस व बीएपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. तीनों प्रत्याशी और उनके समर्थक गांव-गांव जाकर अपना व पार्टी का विजन बताते हुए वोट मांग रहे हैं.

पढ़ें: Rajasthan: चौरासी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस, भाजपा और बीएपी प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, किए जीत के दावे

अलग-अलग मुद्दे, अपने-अपने दावे: भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा जहां प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार के कार्यों को जनता को गिनाकर वोट मांगने के साथ क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के दावे का रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. इधर बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा आजादी के बाद भी जनता के मूलभूत आवश्यकताओ से वंचित रहने और जल, जंगल व जमीन के मुद्दे के अलावा आदिवासियों को उनके अधिकार व हकों की लड़ाई लड़ने जैसे मुद्दे लेकर जनता से संपर्क कर रहे हैं.

डूंगरपुर: जिले में 13 नवम्बर को चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. इस सीट पर इस बार भी भाजपा, कांग्रेस व बीएपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इधर मतदान से पहले तीनों दलों के प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों के लेकर जनता के बीच वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं तीनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

चौरासी विधानसभा उपचुनाव: प्रत्याशियों ने किया जनसम्पर्क (ETV Bharat Dungarpur)

जिले में चौरासी विधानसभा सीट पर भाजपा से कारीलाल ननोमा, कांग्रेस से महेश रोत और बीएपी से अनिल कटारा चुनावी मैदान में है. बीएपी एक और जहां लगातार तीसरी बार इस सीट पर विजय हासिल करने की जुगत में है, तो वहीं भाजपा और कांग्रेस, बीएपी के विजय रथ को रोकने की कोशिश के साथ अपनी-अपनी जीत की कोशिश में जुटी है. मतदान में अब कुछ ही दिन शेष है. जिसके चलते भाजपा, कांग्रेस व बीएपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. तीनों प्रत्याशी और उनके समर्थक गांव-गांव जाकर अपना व पार्टी का विजन बताते हुए वोट मांग रहे हैं.

पढ़ें: Rajasthan: चौरासी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस, भाजपा और बीएपी प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, किए जीत के दावे

अलग-अलग मुद्दे, अपने-अपने दावे: भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा जहां प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार के कार्यों को जनता को गिनाकर वोट मांगने के साथ क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के दावे का रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. इधर बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा आजादी के बाद भी जनता के मूलभूत आवश्यकताओ से वंचित रहने और जल, जंगल व जमीन के मुद्दे के अलावा आदिवासियों को उनके अधिकार व हकों की लड़ाई लड़ने जैसे मुद्दे लेकर जनता से संपर्क कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.