ETV Bharat / state

दिल्ली में अगले महीने से सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, ट्रायल रन की सकारात्मक रिपोर्ट के बाद लिया गया फैसला - Mohalla Electric Buses Delhi

दो रूटों पर मोहल्ला बसों के ट्रायल रन को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद अगले महीने से पूरी दिल्ली में मोहल्ला बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. हालांकि इससे पहले द‍िल्‍ली के व‍िधायकों से भी उनका फीडबैक ल‍ि‍या जा रहा है.

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 3:32 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने मोहल्ला क्लिनिकों के बाद अब राजधानी में मोहल्ला बसों को चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में उठाए गए इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है. दिल्ली सरकार की ओर से जिन दो रूटों पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू किया गया था, उसकी सकारात्मक रिपोर्ट सरकार को मिली है. जिसके बाद अब अगले महीने से मोहल्ला बस सेवा की शुरुआत की जा सकेगी.

मोहल्ला बसों के संचालन के लिए संबंधित रूटों को तैयार करने हो रही कवायद

दिल्ली सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली मोहल्ला बस सेवा के संचालन से पहले इससे संबंधित रूटों को तैयार करने की कवायद भी की जा रही है. इसमें दिल्ली मेट्रो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही अब दिल्ली के विधायकों से भी मोहल्ला बसों के रूट को लेकर विधायकों से फीडबैक मांगा जा रहा है. दिल्ली के विधायकों से इन बसों को लेकर आने वाले फीडबैक के बाद ही सरकार इन बसों को रूट पर चलाएगी. सूत्र बताते हैं क‍ि दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से विधायकों को अपने-अपने इलाकों की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है जिससे कि क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में इन मोहल्ला बसों को चलाया जा सकेगा.

मोहल्ला बसों का दो रूट पर किया जा रहा है ट्रायल रन

दिल्ली सरकार की ओर से जिन दो रूट पर मोहल्ला बसों का ट्रायल रन किया जा रहा है, उनमें अक्षरधाम से मयूर विहार फेज 3 तक और मजलिस पार्क से प्रधान एनक्लेव (बुराड़ी) तक का रूट शामिल है. मजलिस पार्क से प्रधान एनक्लेव तक कुल 14 स्टॉप मोहल्ला बस के लिए निर्धारित किए गए हैं. वहीं, अक्षरधाम से मयूर विहार फेस 3 तक के रोड पर 19 बस स्‍टॉप बनाए गए हैं. बाकी जिन रूटों पर इन बसों को परिचाल‍ित किया जाना है, उसके अभी रूट तय होने बाकी हैं. रूट तय करने को लेकर कई स्तर पर काम किया जा रहा है. यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इन बसों का परिचालन किया जा सकेगा.

दिल्ली सरकार की 2025 तक 2080 बसें चलाने की है योजना

दिल्ली भर में इन मोहल्ला बेसों के परिचालन को लेकर दिल्ली सरकार की योजना है कि 2025 तक इनकी संख्या 2080 की जाए. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी हाल ही में दावा किया था कि जैसे-जैसे संबंधित मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से इन इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों का लॉट मिलता रहेगा, इनको अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा. इन सभी बसों का संचालन द‍िल्‍ली पर‍िवहन न‍िगम (डीटीसी) और ड‍िम्‍ट्स की तरफ से क‍िया जाएगा. डीटीसी जहां 1040 बसों को ऑपरेट करेगी, वहीं डिम्ट्स 1040 बसों का संचालन करेगी. ये सभी बसें सीमित सड़क चौड़ाई या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के लिए ही खास तौर पर चलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दो रूट पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू, एक माह में शुरू होगा संचालन

इन बसों के संचालन से उन लोगों को बड़ा फायदा होगा जो आने-जाने के ल‍िए ऑटो, कैब या ई रिक्शा आदि का प्रयोग करते हैं. उनको अब अपने इलाके में बस की सुविधा मिल सकेगी. इन बसों के शुरू होने से महिलाओं को फ्री बस सेवा का लाभ भी मिल सकेगा. इन बसों की लंबाई 9 मीटर है जबकि मौजूदा समय में संचालित हो रही इलेक्ट्रिक बसों की लंबाई 12 मीटर है. नई म‍िनी इलेक्‍ट्र‍िक बसों (मोहल्‍ला बसें) को छोटे और कम चौड़े रोड पर चलने और मुड़ने आद‍ि में परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, संचालन के लिए डिपो तैयार

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने मोहल्ला क्लिनिकों के बाद अब राजधानी में मोहल्ला बसों को चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में उठाए गए इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है. दिल्ली सरकार की ओर से जिन दो रूटों पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू किया गया था, उसकी सकारात्मक रिपोर्ट सरकार को मिली है. जिसके बाद अब अगले महीने से मोहल्ला बस सेवा की शुरुआत की जा सकेगी.

मोहल्ला बसों के संचालन के लिए संबंधित रूटों को तैयार करने हो रही कवायद

दिल्ली सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली मोहल्ला बस सेवा के संचालन से पहले इससे संबंधित रूटों को तैयार करने की कवायद भी की जा रही है. इसमें दिल्ली मेट्रो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही अब दिल्ली के विधायकों से भी मोहल्ला बसों के रूट को लेकर विधायकों से फीडबैक मांगा जा रहा है. दिल्ली के विधायकों से इन बसों को लेकर आने वाले फीडबैक के बाद ही सरकार इन बसों को रूट पर चलाएगी. सूत्र बताते हैं क‍ि दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से विधायकों को अपने-अपने इलाकों की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है जिससे कि क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में इन मोहल्ला बसों को चलाया जा सकेगा.

मोहल्ला बसों का दो रूट पर किया जा रहा है ट्रायल रन

दिल्ली सरकार की ओर से जिन दो रूट पर मोहल्ला बसों का ट्रायल रन किया जा रहा है, उनमें अक्षरधाम से मयूर विहार फेज 3 तक और मजलिस पार्क से प्रधान एनक्लेव (बुराड़ी) तक का रूट शामिल है. मजलिस पार्क से प्रधान एनक्लेव तक कुल 14 स्टॉप मोहल्ला बस के लिए निर्धारित किए गए हैं. वहीं, अक्षरधाम से मयूर विहार फेस 3 तक के रोड पर 19 बस स्‍टॉप बनाए गए हैं. बाकी जिन रूटों पर इन बसों को परिचाल‍ित किया जाना है, उसके अभी रूट तय होने बाकी हैं. रूट तय करने को लेकर कई स्तर पर काम किया जा रहा है. यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इन बसों का परिचालन किया जा सकेगा.

दिल्ली सरकार की 2025 तक 2080 बसें चलाने की है योजना

दिल्ली भर में इन मोहल्ला बेसों के परिचालन को लेकर दिल्ली सरकार की योजना है कि 2025 तक इनकी संख्या 2080 की जाए. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी हाल ही में दावा किया था कि जैसे-जैसे संबंधित मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से इन इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों का लॉट मिलता रहेगा, इनको अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा. इन सभी बसों का संचालन द‍िल्‍ली पर‍िवहन न‍िगम (डीटीसी) और ड‍िम्‍ट्स की तरफ से क‍िया जाएगा. डीटीसी जहां 1040 बसों को ऑपरेट करेगी, वहीं डिम्ट्स 1040 बसों का संचालन करेगी. ये सभी बसें सीमित सड़क चौड़ाई या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के लिए ही खास तौर पर चलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दो रूट पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू, एक माह में शुरू होगा संचालन

इन बसों के संचालन से उन लोगों को बड़ा फायदा होगा जो आने-जाने के ल‍िए ऑटो, कैब या ई रिक्शा आदि का प्रयोग करते हैं. उनको अब अपने इलाके में बस की सुविधा मिल सकेगी. इन बसों के शुरू होने से महिलाओं को फ्री बस सेवा का लाभ भी मिल सकेगा. इन बसों की लंबाई 9 मीटर है जबकि मौजूदा समय में संचालित हो रही इलेक्ट्रिक बसों की लंबाई 12 मीटर है. नई म‍िनी इलेक्‍ट्र‍िक बसों (मोहल्‍ला बसें) को छोटे और कम चौड़े रोड पर चलने और मुड़ने आद‍ि में परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, संचालन के लिए डिपो तैयार

Last Updated : Aug 20, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.