ETV Bharat / state

सड़क हादसे के घायलों का टार्च की रोशनी में डॉक्टर ने किया इलाज, CHC में नहीं चलाया जनरेटर - Treatment in torch light

उन्नाव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति की तस्वीरों ने जिम्मेदारों के दावों की पोल (Community Health Center in Unnao) खोल दी है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें टाॅर्च की रोशनी के सहारे मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 1:28 PM IST

टाॅर्च की रोशनी में हुआ घायलों का इलाज

उन्नाव : जिले में स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्नाव में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल आज उस समय खुली जब बीती देर रात एक सड़क हादसे में घायल कुछ लोग पुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने के लिए पहुंचे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाइट न होने की वजह से डॉक्टर को टॉर्च की रोशनी में घायलों का इलाज करना पड़ा. जबकि, केंद्र पर जनरेटर की व्यवस्था होने के बावजूद स्टार्ट नहीं कराया गया.


चार लोग गंभीर रूप से घायल : देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं. लोग मुद्दों को देखकर वोट करने की बात कह रहे हैं लेकिन, उन्नाव में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की यहां के जिम्मेदारों ने धज्जियां उड़ा रखी है. स्वास्थ्य विभाग आए दिन अपनी कारगुजारियों से चर्चा में बना रहता है. दरअसल, उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित तुसरौर गांव के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन घायलों को पुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर मौजूद डॉक्टर लाइट न होने के चलते टाॅर्च की रोशनी में ही घायलों का इलाज करते नजर आए. जबकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनरेटर की भी व्यवस्था है. वहीं, लाइट न होने के चलते कुछ देर बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्नाव सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश का कहना है कि केंद्र पर जनरेटर की व्यवस्था है. लाइट क्यों नहीं जल रही थी, इसकी जांच कराई जाएगी.



यह भी पढ़ें : ETV Bharat Impact : मोबाइल की रोशनी से किया जा रहा था इलाज, CMO ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें : बलिया जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी से इमरजेंसी वार्ड में इलाज, वीडियो आया सामने

टाॅर्च की रोशनी में हुआ घायलों का इलाज

उन्नाव : जिले में स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्नाव में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल आज उस समय खुली जब बीती देर रात एक सड़क हादसे में घायल कुछ लोग पुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने के लिए पहुंचे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाइट न होने की वजह से डॉक्टर को टॉर्च की रोशनी में घायलों का इलाज करना पड़ा. जबकि, केंद्र पर जनरेटर की व्यवस्था होने के बावजूद स्टार्ट नहीं कराया गया.


चार लोग गंभीर रूप से घायल : देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं. लोग मुद्दों को देखकर वोट करने की बात कह रहे हैं लेकिन, उन्नाव में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की यहां के जिम्मेदारों ने धज्जियां उड़ा रखी है. स्वास्थ्य विभाग आए दिन अपनी कारगुजारियों से चर्चा में बना रहता है. दरअसल, उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित तुसरौर गांव के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन घायलों को पुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर मौजूद डॉक्टर लाइट न होने के चलते टाॅर्च की रोशनी में ही घायलों का इलाज करते नजर आए. जबकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनरेटर की भी व्यवस्था है. वहीं, लाइट न होने के चलते कुछ देर बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्नाव सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश का कहना है कि केंद्र पर जनरेटर की व्यवस्था है. लाइट क्यों नहीं जल रही थी, इसकी जांच कराई जाएगी.



यह भी पढ़ें : ETV Bharat Impact : मोबाइल की रोशनी से किया जा रहा था इलाज, CMO ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें : बलिया जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी से इमरजेंसी वार्ड में इलाज, वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.