ETV Bharat / state

रोडवेज का सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर: बस में इमरजेंसी तो पैनिक बटन दबाते ही जाएगा मैसेज, आएगी मदद - Dayashankar Singh

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को कई हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं (Minister Dayashankar Singh) का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान कई बस स्टेशनों का लोकार्पण किया गया, जिनकी लागत 10 करोड़ 48 लाख रुपए है.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 5:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को कई हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. प्रदेश में 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिनकी लागत 30 करोड़ 67 लाख रुपए है. वहीं, कई बस स्टेशनों का लोकार्पण किया गया, जिनकी लागत 10 करोड़ 48 लाख रुपए है. इसके अलावा परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम मुख्यालय स्थित सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भी लोकार्पण किया. इससे अब यात्रा के दौरान यात्री अगर आवश्यकता महसूस करता है तो बस में पैनिक बटन दबाते ही कंट्रोल कमांड सेंटर से उसे तत्काल मदद भेजी जाएगी. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री के अलावा प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एल वेंकटेश्वर लू ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर चंद्र भूषण सिंह, विशेष सचिव केपी सिंह, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर समेत परिवहन विभाग और परिवहन निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.



इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार यात्रियों को सुविधा देने के लिए नए बस स्टेशनों का निर्माण कर रही है. नई बसें बेड़े में जोड़ रही है. पहली बार योगी सरकार ने ही परिवहन निगम को अपने बजट में जगह दी है. 500 करोड़ रुपए बजट दिया है जिससे इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी. पहले बस स्टेशन जर्जर हालत में रहते थे, अब हम पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन तक का निर्माण करने लगे हैं. हवाई अड्डे की तर्ज पर बस अड्डे बन रहे हैं. पहले पीपीपी मॉडल पर सिर्फ एक ही बस स्टेशन लखनऊ का आलमबाग बस स्टेशन बना था.

विवरणकुल लागत 3067.206 लाख
1-बस स्टेशन बिंदकी, जनपद फतेहपुर
2-बस स्टेशन एवं डिपो कार्यशाला शाहगंज जनपद जौनपुर का उच्चीकरण
3-बस स्टेशन सुजानगंज, जनपद जौनपुर का पुनर्निर्माण एवं उच्चीकरण
4- बस स्टेशन ललौली, जनपद- फतेहपुर का पुनर्निर्माण कार्य
5- बस स्टेशन हाटा, जनपद कुशीनगर का नवनिर्माण
6-बस स्टेशन डुमरियागंज, जनपद सिद्धार्थनगर का पुनर्निर्माण
7- डिपो कार्यशाला कुछछा, जनपद हमीरपुर का नवनिर्माण कार्य
8- बस स्टेशन नजीबाबाद, जनपद बिजनौर का सौंदर्यीकरण
9–बस स्टेशन जलेसर, जनपद एटा का पुनर्निर्माण
10- बस स्टेशन नगीना, जनपद बिजनौर का पुनर्निर्माण
11- डिपो कार्यशाला इज्जतनगर, जनपद बरेली का नवनिर्माण

उन्होंने कहा कि अब ऐसे 11 बस स्टेशनों को हमने पास किया है. अन्य बस स्टेशनों को भी पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने की दिशा में काम हो रहा है. आज 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है और चार परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया है. इनमें बरेली का फरीदपुर बस स्टेशन नया बनाया गया है. रायबरेली का बछरावां बस स्टेशन का पुनर्निर्माण हुआ है. परिवहन निगम मुख्यालय में नया कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया गया है और बस स्टेशन महाराजगंज का पुनर्निर्माण कराया गया है.

विवरण कुल लागत 1048.787 लाख रुपए
1-बस स्टेशन फरीदपुर, बरेली का नवनिर्माण
2-बस स्टेशन बछरावां, रायबरेली का पुनर्निर्माण
3- कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ
4- बस स्टेशन महराजगंज का पुनर्निर्माण


यह भी पढ़ें : परिवहन मंत्री के मुख्यालय से बाहर निकलते ही मृतक आश्रितों ने घेरा, आश्वासन मिलने के बाद ही जाने दिया

यह भी पढ़ें : मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी डबल डेकर बसें, चुनाव को लेकर कही ये बात

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को कई हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. प्रदेश में 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिनकी लागत 30 करोड़ 67 लाख रुपए है. वहीं, कई बस स्टेशनों का लोकार्पण किया गया, जिनकी लागत 10 करोड़ 48 लाख रुपए है. इसके अलावा परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम मुख्यालय स्थित सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भी लोकार्पण किया. इससे अब यात्रा के दौरान यात्री अगर आवश्यकता महसूस करता है तो बस में पैनिक बटन दबाते ही कंट्रोल कमांड सेंटर से उसे तत्काल मदद भेजी जाएगी. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री के अलावा प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एल वेंकटेश्वर लू ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर चंद्र भूषण सिंह, विशेष सचिव केपी सिंह, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर समेत परिवहन विभाग और परिवहन निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.



इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार यात्रियों को सुविधा देने के लिए नए बस स्टेशनों का निर्माण कर रही है. नई बसें बेड़े में जोड़ रही है. पहली बार योगी सरकार ने ही परिवहन निगम को अपने बजट में जगह दी है. 500 करोड़ रुपए बजट दिया है जिससे इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी. पहले बस स्टेशन जर्जर हालत में रहते थे, अब हम पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन तक का निर्माण करने लगे हैं. हवाई अड्डे की तर्ज पर बस अड्डे बन रहे हैं. पहले पीपीपी मॉडल पर सिर्फ एक ही बस स्टेशन लखनऊ का आलमबाग बस स्टेशन बना था.

विवरणकुल लागत 3067.206 लाख
1-बस स्टेशन बिंदकी, जनपद फतेहपुर
2-बस स्टेशन एवं डिपो कार्यशाला शाहगंज जनपद जौनपुर का उच्चीकरण
3-बस स्टेशन सुजानगंज, जनपद जौनपुर का पुनर्निर्माण एवं उच्चीकरण
4- बस स्टेशन ललौली, जनपद- फतेहपुर का पुनर्निर्माण कार्य
5- बस स्टेशन हाटा, जनपद कुशीनगर का नवनिर्माण
6-बस स्टेशन डुमरियागंज, जनपद सिद्धार्थनगर का पुनर्निर्माण
7- डिपो कार्यशाला कुछछा, जनपद हमीरपुर का नवनिर्माण कार्य
8- बस स्टेशन नजीबाबाद, जनपद बिजनौर का सौंदर्यीकरण
9–बस स्टेशन जलेसर, जनपद एटा का पुनर्निर्माण
10- बस स्टेशन नगीना, जनपद बिजनौर का पुनर्निर्माण
11- डिपो कार्यशाला इज्जतनगर, जनपद बरेली का नवनिर्माण

उन्होंने कहा कि अब ऐसे 11 बस स्टेशनों को हमने पास किया है. अन्य बस स्टेशनों को भी पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने की दिशा में काम हो रहा है. आज 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है और चार परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया है. इनमें बरेली का फरीदपुर बस स्टेशन नया बनाया गया है. रायबरेली का बछरावां बस स्टेशन का पुनर्निर्माण हुआ है. परिवहन निगम मुख्यालय में नया कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया गया है और बस स्टेशन महाराजगंज का पुनर्निर्माण कराया गया है.

विवरण कुल लागत 1048.787 लाख रुपए
1-बस स्टेशन फरीदपुर, बरेली का नवनिर्माण
2-बस स्टेशन बछरावां, रायबरेली का पुनर्निर्माण
3- कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ
4- बस स्टेशन महराजगंज का पुनर्निर्माण


यह भी पढ़ें : परिवहन मंत्री के मुख्यालय से बाहर निकलते ही मृतक आश्रितों ने घेरा, आश्वासन मिलने के बाद ही जाने दिया

यह भी पढ़ें : मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी डबल डेकर बसें, चुनाव को लेकर कही ये बात

Last Updated : Mar 12, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.