अंबाला: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ : वहीं हाल ही में राहुल गांधी की ओर से आरक्षण, जातिगत जनगणना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयानों पर बोलते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि विदेश में जाकर आरक्षण के खिलाफ बयान राहुल गांधी ने ही दिया था, भेदभाव की सारी फिलॉस्फी कांग्रेस के पास है. कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा करवाया था. राहुल गांधी के पास बंटवारे के विचारों की पीएचडी है. भेदभाव के आधार पर ही कांग्रेस द्वारा सिखों का कत्लेआम करवाया गया था. अब वे फिर से जातिगत जनगणना करवाकर देश की जनता को आपस में लड़वाना चाहते हैं.
उमर अब्दुल्ला पर साधा निशाना : विज ने जम्मू कश्मीर के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर आज तक जम्मू कश्मीर को लेकर हमारी पार्टी की एक ही विचारधारा है. हम शुरू से ही 'एक देश दो विधान दो निशान' के खिलाफ थे. इसी को आगे बढ़ाते हुए हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया है. दरअसल, उमर अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा है कि अगर बीजेपी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का नजरिया अपनाया होता तो जम्मू कश्मीर की ये हालत नहीं होती.
खड़गे के बयान पर पलटवार : वहीं उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि घुमा फिराकर बातें करना कांग्रेस के DNA में है. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी ने कितने मुफ्त योजना के वायदे किए थे, लेकिन अब उल्टा उनकी सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी पैसे नहीं है. एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लाखों शौचालय बनवाए हैं. वहीं दूसरी तरफ हिमाचल की कांग्रेस सरकार शौचालयों से भी टैक्स वसूल कर कमाई करना चाहती है. दरअसल, हाल ही में खड़गे ने कहा था कि मोदी जी को बातें घुमा फिराकर करने की आदत है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के मंत्रियों को कोठियां हुई अलॉट: 'गब्बर' को नहीं मिला 32 नंबर का बंगला, क्या है इस कोठी की कहानी?
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में प्राइवेट ढाबों पर नहीं रुकेंगी सरकारी बसें, अनिल विज का बड़ा आदेश, बिना नंबर की गाड़ी दौड़ाने पर भी एक्शन