ETV Bharat / state

दिल्ली की सरकारी बसों और डिपो से हटेंगे केजरीवाल के पोस्टर, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश - DTC Buses And Depots In Delhi - DTC BUSES AND DEPOTS IN DELHI

दिल्ली परिवहन विभाग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी डिपो मैनेजर्स को निर्देश दिया जाता है कि वे डीटीसी की बसों और डिपो परिसर से सभी राजनीतिक पोस्टर तत्काल प्रभाव से हटा दें.

delhi news
दिल्ली के सरकारी बस (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2024, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी डीटीसी की ओर से एक आदेश जारी कर राजधानी में सभी डिपो और बसों से राजनीतिक पोस्टर हटाने का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के बाद दिल्ली में बसों और डिपो पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्ट हटा दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के बाद डीटीसी की तरफ से सभी डिपो प्रभारी को पत्र जारी किया गया है.

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सक्षम अधिकारी से प्राप्त निर्देश के सिलसिले में सभी डिपो के मैनेजर को निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली परिवहन निगम की बसों और डिपो परिषद में लगे सभी राजनीतिक पोस्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. साथ ही संबंधित सभी डिपो प्रबंधन को को निर्देश दिया गया है कि वह निर्देशों का पालन करें और उन अधिकारी के अनुसार लिए गए आदेश का अनुपालन प्रस्तुत करें.

बता दें कि दिल्ली में वर्तमान में करीब साढ़े 7 हजार बसें दिल्ली की सड़कों पर चल रही हैं. इसमें से करीब 5 हजार बसें पुरानी है. दो हजार बसें इलेक्ट्रिक हैं. पुरानी बसों पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की फोटो लगी हैं, जो बहुत जल्द हटा दी जाएगी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली शराब नीति घोटाले का आरोप है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 17 सितंबर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि यदि जनता फिर से उन्हें ईमानदारी के नाम पर वोट देकर जीतती है तभी वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. इसके बाद से आतिशी ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है.

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी डीटीसी की ओर से एक आदेश जारी कर राजधानी में सभी डिपो और बसों से राजनीतिक पोस्टर हटाने का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के बाद दिल्ली में बसों और डिपो पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्ट हटा दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के बाद डीटीसी की तरफ से सभी डिपो प्रभारी को पत्र जारी किया गया है.

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सक्षम अधिकारी से प्राप्त निर्देश के सिलसिले में सभी डिपो के मैनेजर को निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली परिवहन निगम की बसों और डिपो परिषद में लगे सभी राजनीतिक पोस्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. साथ ही संबंधित सभी डिपो प्रबंधन को को निर्देश दिया गया है कि वह निर्देशों का पालन करें और उन अधिकारी के अनुसार लिए गए आदेश का अनुपालन प्रस्तुत करें.

बता दें कि दिल्ली में वर्तमान में करीब साढ़े 7 हजार बसें दिल्ली की सड़कों पर चल रही हैं. इसमें से करीब 5 हजार बसें पुरानी है. दो हजार बसें इलेक्ट्रिक हैं. पुरानी बसों पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की फोटो लगी हैं, जो बहुत जल्द हटा दी जाएगी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली शराब नीति घोटाले का आरोप है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 17 सितंबर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि यदि जनता फिर से उन्हें ईमानदारी के नाम पर वोट देकर जीतती है तभी वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. इसके बाद से आतिशी ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने नहीं सुनी तो कोर्ट की शरण में पहुंचे डीटीसी के संविदा कर्मचारी, लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें: दिसंबर तक दिल्ली की सड़कों से हटाई जाएंगी 394 बसें, जानिए क्या है 'सरकार' का प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.