लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर बस सुविधा उपलब्ध कराने का प्लान तैयार कर रहा है. रोडवेज की साधारण बसों के साथ ही एसी जनरथ बसें तो संचालित हो ही रही हैं, अब 'रामरथ बसों' का संचालन करने के भी तैयारी पूरी कर ली गई है. अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न रीजन से रामरथ बसों का संचालन कराया जाएगा. यह रामरथ बसें भगवा रंग की होंगी.
10 बसों के संचालन की योजना : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को अयोध्या रामजन्म भूमि व भगवान श्रीराम मंदिर दर्शन करने आने के लिए बेहतर सुविधायुक्त रामरथ बसें जल्द ही संचालित की जाएंगी. परिवहन निगम ने पहले चरण में 10 बसों के संचालन की योजना बनाई है. 10 बसें अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी. बाद में प्रदेश के सभी जनपदों से अयोध्या के लिए परिवहन निगम रामरथ बसें चलाएगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या के लिए एक, वाराणसी-अयोध्या के लिए चार, बलिया- अयोध्या के लिए एक, गोरखपुर-अयोध्या के लिए दो और प्रयागराज से अयोध्या के लिए दो रामरथ बसें संचालित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को रामरथ बसें अलग रंग में दिखाई देंगी, जिससे कि श्रद्धालुओं को रामरथ बसों को पहचानने में सुविधा होगी.
51 सीटर होंगी बसें : परिवहन मंत्री ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने आएंगे. श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सेवा मुहैया हो इसके लिए स्पेशल रामरथ बसें संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि यह बसें 51 सीटर होंगी और किराया भी साधारण बसों के बराबर ही तय किया गया है. लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन का किराया 256 रुपए और अवध बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन का किराया 218 रुपए होगा.
यह भी पढ़ें : कुंभ सिटी की तर्ज पर होगी अयोध्या की सफाई, नगर विकास विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान
यह भी पढ़ें : रामभक्ति में लीन हुई लखनपुरी, जगह-जगह बिक रहे रामनामी ध्वज