गाजीपुर: नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के पास रविवार को कपड़े की खरीदारी करते समय हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. गंगा किन्नर की हत्या से आक्रोशित किन्नर समाज के लोगों ने सोमवार जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर सोमवार की तड़के कई जिलों के किन्नरों ने बाजार बंद करा कर उत्पात मचाया और ईंट पत्थर चलाये. इस दौरान सड़क को जाम भी कर दिया. किन्नरों को प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस भी मौके पर तैनात की गई थी.
महामंडलेश्वर टीना मां ने कहा कि गाजीपुर में हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर की हत्या का हम विरोध करते हैं, ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए.आरोपियों को सख्त से सख्त मिलाना चाहिए. मैंने नंदगंज बाजार पुलिस थाने पर पहुंचकर सीओ और एसपी से बात की है. शासन-प्रशासन ने 10 दिन का समय वारदात के खुलासे के लिए मांगा है. मुझे उम्मीद है कि शासन-प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करेगा. क्योंकि सीएम योगी ने किन्नरों के कल्याण के लिए किन्नर कल्याण बोर्ड बनाया है. किन्नर समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
वहीं, उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य और किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या गिरि उर्फ टीना मां भी प्रदर्शन में पहुंची. टीना मां ने पुलिस प्रशासन के संग बात की. इसके बाद आरोपियों को दस दिनों में गिरफ्तार किये जाने के आश्वासन पर किन्नर माने और प्रदर्शन बंद किया. बता दें कि गंगा किन्नर को 8 जनवरी 2024 को भी गोली मारी गई थी. उस दौरान गोली लगने से गंगा घायल हो गया था. लेकिन इस बार हमलावरों का निशान खोपड़ी था. इस पर गोली मार दी और गंगा किन्नर की मौत हो गई.
ये है पूरा मामला
बता दें कि नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी हर्ष उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे ड्राइवर आशीष कुमार के साथ स्काॅर्पियो से चोचकपुर तिराहे पर पहुंचे थे. इसके बाद दूसरे मंजिल स्थित कृष्णा मेंस वियर की दुकान पर कपड़े की खरीदारी करने लगा. इसी दौरान दो युवक दुकान में पहुंचे और गंगा के सिर में ताबड़तोड़ दो गोली मार दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश नीचे उतरे. इसके बाद दो साथियों के साथ मिलकर फायरिंग करते हुए तीन दुकान आगे गली के रास्ते फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस को तीन कारतूस खोखा बरामद हुआ था. घटना से बाजार में हड़कंप मच गया था. बताया जा रहा है कि हमलावर दुकान पर पहुंचकर जींस-पैंट खरीदने की बात कही. दुकानदार जींस दिखाने के लिए पीछे घूमा ही था कि गंगा को पकड़कर बदमाशों ने सिर में गोली मार दी थी. जबकि मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ड्राइवर को भी एक बदमाश ने पकड़ने की कोेशिश की थी.