ETV Bharat / state

दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी ट्रांसजेंडर राजन सिंह - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

TRANSGENDER CANDIDATE RAJAN SINGH: ट्रांसजेंडर राजन सिंह दक्षिणी दिल्ली सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम भी संसद में अपनी आवाज मजबूत करना चाहते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 5:00 PM IST

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से ट्रांसजेंडर प्रत्याशी बने राजन सिंह

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार 7 चरणों में मतदान होगा. और रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा. दिल्ली में लोकसभा चुनाव छठे चरण में 25 मई को होना है. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से ट्रांसजेंडर राजन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी इज्जत और हक के लिए लड़ना चाहता हूं.

राजन सिंह का कहना है कि देश के 75 साल आजादी के हो चुके हैं और आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी थर्ड जेंडर के किसी भी उम्मीदवार ने चुनाव नहीं लड़ा है. चाहे वह चुनाव विधानसभा का हो या राज्यसभा का. यह देश में पहली बार है कि जब कोई ट्रांसजेंडर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा है.

राजन सिंह का कहना है कि आज तक देश के किसी भी बड़े पार्टी की सरकार ने थर्ड जेंडर को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी. सभी सुविधा आज तक केवल मेल और फीमेल को मिलती रही है. मगर कोई भी सुविधा ट्रांसजेंडरों के लिए नहीं बनाई गई. उन्होंने कहा कि,"मेरा हाल ही में थर्ड जेंडर सर्टिफिकेट जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया है. हमारी लड़ाई मूलभूत सुविधाओं के लिए हैं क्योंकी आज भी अस्पतालों में हमारे लिए सुविधा नहीं है.

यह भी पढ़ें- संजय सिंह बोले- तिहाड़ जेल में केजरीवाल हो रहे प्रताड़ित, 14 अप्रैल को AAP मनाएगी 'संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस

उन्होंने कहा कि," स्कूल-कॉलेजों में हमरे लिए जगह नहीं हैं जहां महिला और पुरुष के लिए शौचालय बना है वहां हमारे लिए शौचालय तक नहीं है. इस चुनाव में हम अपनी पहचान के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही पहला ट्रांसजेंडर जज बना है. हम भी पार्लियामेंट या विधानसभा में अपनी आवाज मजबूत करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्लीवासी देख चुके हैं 10 साल पहले राष्ट्रपति शासन, क्या अब भी मंडरा रहा है खतरा

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से ट्रांसजेंडर प्रत्याशी बने राजन सिंह

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार 7 चरणों में मतदान होगा. और रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा. दिल्ली में लोकसभा चुनाव छठे चरण में 25 मई को होना है. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से ट्रांसजेंडर राजन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी इज्जत और हक के लिए लड़ना चाहता हूं.

राजन सिंह का कहना है कि देश के 75 साल आजादी के हो चुके हैं और आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी थर्ड जेंडर के किसी भी उम्मीदवार ने चुनाव नहीं लड़ा है. चाहे वह चुनाव विधानसभा का हो या राज्यसभा का. यह देश में पहली बार है कि जब कोई ट्रांसजेंडर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा है.

राजन सिंह का कहना है कि आज तक देश के किसी भी बड़े पार्टी की सरकार ने थर्ड जेंडर को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी. सभी सुविधा आज तक केवल मेल और फीमेल को मिलती रही है. मगर कोई भी सुविधा ट्रांसजेंडरों के लिए नहीं बनाई गई. उन्होंने कहा कि,"मेरा हाल ही में थर्ड जेंडर सर्टिफिकेट जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया है. हमारी लड़ाई मूलभूत सुविधाओं के लिए हैं क्योंकी आज भी अस्पतालों में हमारे लिए सुविधा नहीं है.

यह भी पढ़ें- संजय सिंह बोले- तिहाड़ जेल में केजरीवाल हो रहे प्रताड़ित, 14 अप्रैल को AAP मनाएगी 'संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस

उन्होंने कहा कि," स्कूल-कॉलेजों में हमरे लिए जगह नहीं हैं जहां महिला और पुरुष के लिए शौचालय बना है वहां हमारे लिए शौचालय तक नहीं है. इस चुनाव में हम अपनी पहचान के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही पहला ट्रांसजेंडर जज बना है. हम भी पार्लियामेंट या विधानसभा में अपनी आवाज मजबूत करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्लीवासी देख चुके हैं 10 साल पहले राष्ट्रपति शासन, क्या अब भी मंडरा रहा है खतरा

Last Updated : Apr 13, 2024, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.