देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर-उधर किया गया है. कुछ समय पहले भी स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए थे. एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे के करीब 75 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार, पीएमएचएस संवर्ग में अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिकारी- ग्रेड 1 के चिकित्सकों के तबादले किए गए हैं.
लंबे समय से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने तबादला किया है. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने अधिकारियों के तबादला संबंधित आदेश जारी कर दिया है. स्वास्थ्य सचिव ने सभी अधिकारियों को तत्काल तैनाती स्थल पर ज्वॉइन करने को कहा है.
इन अधिकारियों को किया इधर-उधर
- डॉ. सुन्दर सिंह कुंवर, फिजीशियन को जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ से उप जिला चिकित्सालय हल्द्वानी, नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई
- डॉ. लक्ष्मण सिंह मेहता, निश्चेतक को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमसिंह नगर से
जिला चिकित्सालय बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई - डॉ. कमल सिंह को उप जिला चिकित्सालय हरिद्वार से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गई
- डॉ. संजीव खर्कवाल, बालरोग विशेषज्ञ को बीडी पांडेय जिला चिकित्सालय नैनीताल से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई
- डॉ. विनोद कुमार टम्टा को जिला चिकित्सालय बागेश्वर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय, रामनगर बनाया गया
- डॉ. ज्योति पाठक, बालरोग विशेषज्ञ को जिला चिकित्सालय हरिद्वार से जिला चिकित्सालय, देहरादून ट्रांसफर किया गया
- डॉ. कुसुम लता, रेडियोलॉजिस्ट को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा से उप जिला चिकित्सालय, हल्द्वानी नैनीताल भेजा गया
- डॉ. अर्जुन सिंह सैंगर को संबंद्ध जिला चिकित्सालय देहरादून से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून ट्रांसफर किया गया
- डॉ. विमल सिंह गुसांई को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय, श्रीनगर की जिम्मेदारी दी गई
- डॉ. पंकज जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, हरिद्वार को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई
पढ़ें-उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 21 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, ये है सूची