प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के जिला न्यायालयों में कार्यरत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के 322 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. इन सभी न्यायिक अधिकारियों से 15 अप्रैल को दोपहर बाद कार्यभार सौंपकर नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है. महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस वार्षिक स्थानांतरण के विरुद्ध किसी प्रकार की अर्जी पर कार्यभार ग्रहण करने तक विचार नहीं किया जाएगा. जिन न्यायिक अधिकारियों ने समय से पहले अनुरोध पर स्थानांतरण लिया है वे यात्रा भत्ते के हकदार नहीं होंगे. तैनाती की शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाएगी.
स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में प्रयागराज से अंजनी कुमार को गाजियाबाद, बिरेंदर कुमार को देवरिया, कृष्ण कुमार पंचम को संत कबीर नगर (खलीलाबाद), चंद्रपाल द्वितीय को बांदा, सुभाष चंद्र मौर्य को देवरिया, मिताली गोविंद राव को हापुड़, भारत सिंह यादव को गाजियाबाद, विकास श्रीवास्तव प्रथम को बांदा भेजा गया है. इसी क्रम में सुल्तानपुर से नीलिमा सिंह, बस्ती से अंजू कनौजिया, हाईकोर्ट रजिस्ट्री से अभिषेक श्रीवास्तव, फतेहपुर से विनोद कुमार चौरसिया, गाजियाबाद से सीमा सिंह, बस्ती से रजनीश कुमार मिश्र और सिद्धार्थनगर से हिमांशु दयाल श्रीवास्तव को प्रयागराज स्थानांतरित किया गया है.
प्रतापगढ़ से मोनिका ठाकुर को आगरा, आलोक द्विवेदी को मेरठ, मनोज कुमार द्वितीय को वाराणसी, कुंदन किशोर को आगरा, नीरज कुमार बरनवाल को लखनऊ भेजा गया है जबकि हाथरस से अजय कुमार प्रथम व पारुल वर्मा, सोनभद्र से अहसान उल्ला खान, मुजफ्फरनगर से बाबूराम को प्रतापगढ़ स्थानांतरित किया गया है.
कौशाम्बी से उत्कर्ष यादव को एटा, देवेश चंद्र गुप्ता को लखनऊ, संजय मिश्र को महाराजगंज स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह लखनऊ से मीना श्रीवास्तव को, बरेली से बृजेश कुमार यादव, हाईकोर्ट रजिस्ट्री से अशोक कुमार श्रीवास्तव को कौशाम्बी भेजा गया है. हाईकोर्ट रजिस्ट्री से बृजेश कुमार शर्मा को सहारनपुर, सौरभ द्विवेदी को गौतमबुद्ध नगर, नीलकांत मणि त्रिपाठी को लखनऊ स्थानांतरित किया गया है.