चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब बहुत ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं. अगस्त अंत में चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने की चर्चा है. इस बीच हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 3 आईएएस अफसरों का तबादला कर डाला है.
3 आईएएस अफसरों का तबादला : हरियाणा सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बदलाव करते हुए 3 सीनियर आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट को जारी कर दिया है. आईएएस अशोक कुमार मीणा को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया है. साथ ही फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं चंद्र शेखर खरे को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही उन्हें हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर भी बनाया गया है. इसके अलावा मुकेश कुमार आहूजा का ट्रांसफर करते हुए उन्हें एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर बनाया गया है. साथ ही उन्हें एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट का स्पेशल सेक्रेटरी भी बनाया गया है. वहीं मुकेश कुमार आहूजा को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई है.
पहले भी प्रशासनिक फेरबदल : आपको बता दें कि इससे पहले 1 अगस्त को भी हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. तब 8 आईएएस और 4 एचसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया था. वहीं 27 जुलाई को 15 आईएएस अफसरों और 2 एचसीएस अफसरों का तबादला किया गया था. इसके अलावा 23 जुलाई को शत्रुजीत कपूर समेत 9 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बदला, 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने IAS और HCS अधिकारियों का किया तबादला, HCS राकेश संधू मुख्यमंत्री के OSD बने, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईएएस और 2 एचसीएस अफसरों का तबादला