लखनऊ : IAS-IPS अफसरों के तबादले के क्रम में अब शासन ने एक साथ 17 PPS अफसरों के तबादले हुए हैं. ये सभी Co से एएसपी बने पीपीएस अफसर हैं. इन्हें अब नई तैनाती एडिशनल एसपी के तौर पर मिली है. गुरुवार शाम को ट्रांसफर किए गए अफसरों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें एसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट पंकज कुमार सिंह एडीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, डिप्टी एसपी एसटीएफ लाल प्रताप सिंह एएसपी एसटीएफ, डिप्टी एसपी जौनपुर अरविंद कुमार वर्मा प्रथम एएसपी सिटी जौनपुर, डिप्टी एसपी कुंभ मेला अंशुमान मिश्रा एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज, डिप्टी एसपी एसटीएफ अब्दुल कादिर एएसपी एसटीएफ, एसीपी कानपुर अर्चना सिंह एडीसीपी कानपुर, एसीपी आगरा पूनम सिरोही एडीसीपी आगरा बनाई गई हैं.
बता दें कि इससे पहले इस माह 11 अगस्त को योगी सरकार ने 3 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए थे. इसमें अयोध्या पुलिस अक्षीक्षक (सुरक्षा) पंकज को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई. जबकि लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) नीरज कुमार पांडेय को पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई.
वहीं 9 अगस्त को ही योगी सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए. इनमें से दो अफसरों को लखनऊ का डीसीपी बनाया गया था. एक अफसर को एसपी क्राइम व एक अफसर को तकनीकी सेवा की जिम्मेदारी दी गई थी. इससे पूर्व 31 जुलाई को भी आठ आईपीएस अफसरों के तबादले सरकार ने किए थे. यूपी में अफसरों के तबादले लगातार जारी है. जबकि एक दिन पहले 14 IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब इस क्रम में पीपीएस अफसरों को लेकर शासन ने बड़ा बदलाव किया है.