ETV Bharat / state

आपदा से निपटने के लिए NDRF 8वीं बटालियन में जवानों की ट्रेनिंग, रिजर्व टीमें भी तैयार - Ghaziabad Monsoon 2024 - GHAZIABAD MONSOON 2024

गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन ने मानसून के दौरान संभावित आपदा से निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जवानों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है.

आपदा से निपटने के लिए NDRF 8वीं बटालियन में जवानों की ट्रेनिंग
आपदा से निपटने के लिए NDRF 8वीं बटालियन में जवानों की ट्रेनिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 5, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मॉनसून के दौरान संभावित आपदा से निपटने के लिए गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. एनडीआरएफ बटालियन में तैनात जवानों को प्रतिदिन प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है. मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान चुनौतियों से निपटने के लिए जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

एनडीआरएफ द्वारा जवानों की तैनाती करने के लिए स्थान को चिह्नित कर लिया गया है. साथ ही बड़ी आपदा के दौरान जरूरत पड़ने पर रिजर्व में टीमों को रखा गया है. बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग, केंद्रीय जल आयोग तथा अन्य एजेंसियों के साथ लगातार सम्पर्क में है. इसके लिए हमने चिह्नित स्थानों पर अपनी टीमों को तैनात करने का फैसला किया गया है.

आपदा से निपटने के लिए NDRF 8वीं बटालियन में जवानों की ट्रेनिंग, रिजर्व टीमें में भी तैयार
आपदा से निपटने के लिए NDRF 8वीं बटालियन में जवानों की ट्रेनिंग, रिजर्व टीमें में भी तैयार (आपदा से निपटने के लिए NDRF 8वीं बटालियन में जवानों की ट्रेनिंग, रिजर्व टीमें में भी तैयार)

तिवारी ने आगे बताया कि रिजर्व टीमों को भी तैयार रखा गया है. जरूरत पड़ने पर टीमों को भेजा जायेगा, ताकि आपदा के खतरे को कम किया जा सके. इसके लिए एनडीआरएफ का एक नियंत्रण कक्ष पूरे समय स्थिति पर नजर बनाये रखे हुए है.

बता दें, जुलाई 2023 में हुई झमाझम बारिश के बाद गाजियाबाद के कई इलाकों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. कई इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया था. ऐसे में एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को घरों से बाहर निकाला था. कई इलाकों में तो 10 से 12 फीट तक पानी भर गया था ऐसे में एनडीआरएफ द्वारा वोट के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मॉनसून के दौरान संभावित आपदा से निपटने के लिए गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. एनडीआरएफ बटालियन में तैनात जवानों को प्रतिदिन प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है. मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान चुनौतियों से निपटने के लिए जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

एनडीआरएफ द्वारा जवानों की तैनाती करने के लिए स्थान को चिह्नित कर लिया गया है. साथ ही बड़ी आपदा के दौरान जरूरत पड़ने पर रिजर्व में टीमों को रखा गया है. बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग, केंद्रीय जल आयोग तथा अन्य एजेंसियों के साथ लगातार सम्पर्क में है. इसके लिए हमने चिह्नित स्थानों पर अपनी टीमों को तैनात करने का फैसला किया गया है.

आपदा से निपटने के लिए NDRF 8वीं बटालियन में जवानों की ट्रेनिंग, रिजर्व टीमें में भी तैयार
आपदा से निपटने के लिए NDRF 8वीं बटालियन में जवानों की ट्रेनिंग, रिजर्व टीमें में भी तैयार (आपदा से निपटने के लिए NDRF 8वीं बटालियन में जवानों की ट्रेनिंग, रिजर्व टीमें में भी तैयार)

तिवारी ने आगे बताया कि रिजर्व टीमों को भी तैयार रखा गया है. जरूरत पड़ने पर टीमों को भेजा जायेगा, ताकि आपदा के खतरे को कम किया जा सके. इसके लिए एनडीआरएफ का एक नियंत्रण कक्ष पूरे समय स्थिति पर नजर बनाये रखे हुए है.

बता दें, जुलाई 2023 में हुई झमाझम बारिश के बाद गाजियाबाद के कई इलाकों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. कई इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया था. ऐसे में एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को घरों से बाहर निकाला था. कई इलाकों में तो 10 से 12 फीट तक पानी भर गया था ऐसे में एनडीआरएफ द्वारा वोट के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.