लखनऊ : वीवीआईपी सुरक्षा में लगे मुख्य आरक्षी चालकों से ड्राइविंग के दौरान किसी तरह की कोई गलती न हो, इसके लिए पुलिस विभाग सतर्क हो गया है. इस कड़ी में विभाग की तरफ से वीवीआईपी सिक्योरिटी के 100 मुख्य आरक्षी चालकों को विशेष ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ ड्राइविंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) रायबरेली में इन आरक्षी चालकों को दो दिन विशेष ड्राइविंग प्रशिक्षण में कैप्सूल कोर्स कराया जाएगा. इसके तहत आरक्षी चालकों को नाइट हिल ड्राइविंग, वेट वेदर ड्राइविंग, व्हीकल मेकैनिज्म एंड फ्यूल एफिशिएंसी, प्रीकॉशंस एंड सेफ्टी मेजर्स इन वीआईपी फ्लीट ड्राइविंग और आपातकालीन कुशलता का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ट्रेनिंग का शेड्यूल : आठ और नौ जुलाई को 25 प्रशिक्षण आरक्षी, 11 और 12 जुलाई को 25 अभ्यर्थी, 15 और 16 जुलाई को 25 प्रशिक्षार्थी और 19 व 20 जुलाई को 25 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.
इन अधिकारियों को लगाई गई ड्यूटी : परिवहन विभाग की तरफ से अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. एआरटीओ प्रशासन शिव शंकर सिंह, एआरटीओ प्रशासन हिमांशु जैन, आरआई हरिओम और एआरटीओ टेक्निकल कमल जोशी की ड्यूटी लगी है. आठ और नौ जून को एआरटीओ (प्रशासन) बिजनौर शिव शंकर सिंह की ड्यूटी लगी है. 11 और 12 जून को एआरटीओ (प्रशासन) देवा रोड हिमांशु जैन की ड्यूटी लगाई गई है. 15 और 16 जून को संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) मुरादाबाद हरिओम की ड्यूटी लगी है. 19 और 20 जून को एआरटीओ (टेक्निकल) कमल जोशी की ड्यूटी लगाई गई है.
परिवहन विभाग की फीस 4 लाख 72 हजार रुपये : आठ दिन के लिए 100 आरक्षी चालकों के प्रशिक्षण कोर्स के लिए प्रति व्यक्ति 3,540 रुपये फीस तय की गई है. ऐसे में 100 चालकों के लिए 3 लाख 54 हजार रुपये पुलिस विभाग परिवहन विभाग को चुकता करेगा. इसके अलावा दो दिन ठहरने के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 1,180 रुपये आ रहा है. इसमें हॉस्टल फीस, खाना और जीएसटी शामिल है, इसमें 100 व्यक्तियों का कुल खर्च 1 लाख 18 हजार रुपये आएगा. परिवहन विभाग के खाते में पुलिस विभाग की तरफ से इस प्रशिक्षण कोर्स के लिए कुल 4 लाख 72 हजार रुपये अग्रिम भुगतान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज: पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने वाले जज का हुआ तबादला
यह भी पढ़ें : राज्यों को महिलाओं के खिलाफ अपराध मामलों से सख्ती से निपटने का निर्देश