पटना: फेस्टिव सीजन हो या कोई काम, यात्रा करने के लिए लोग ट्रेन का इस्तेमाल जरूर करते हैं. आजकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग का ट्रेंड सा चल पड़ा है. ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि रेलवे का नियम क्या कहता है. एक व्यक्ति एक महीने में कितनी टिकट की बुकिंग करा सकता है.
1 महीने में कितने टिकट बुक कर सकते हैं आप?: दरअसल टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे की ओर से कुछ रूल्स बनाए गए हैं, जिनमें एक सीमा निर्धारित की गई है कि एक महीने में एक शख्स कितने टिकट खरीद सकता है. IRCTC के अनुसार एक महीने में एक यात्री अपने यूजर आईडी से अधिक से अधिक 12 ऑनलाइन टिकट बुक कर सकता है.
तत्काल टिकट का नियम भी जान लें: अगर यात्री का आधार लिंक है तो वो 1 महीने में 24 टिकट तक बुक करा सकता है. यानी कि वो लगभग हर दूसरे दिन ऑनलाइन टिकट खरीद सकता है. वहीं जिस पैसेंजर की टिकट कंफर्म नहीं होती है वो तत्काल टिकट लेता है. रेलवे के नियमानुसार एक बार में अधिक से अधिक चार तत्काल टिकट बुक करायी जा सकती है.
कराना होता है मोबाइल नंबर रजिस्टर: बता दें कि IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आसानी से टिकट बुक कराया जा सकता है. कंफर्म टिकट के लिए एक महीने पहले ही टिकट खरीद सकते हैं. वहीं यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट से रेलवे टिकट बुकिंग कराने के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होता है. इससे यात्रियों को उनके नंबर पर ही ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाती है. एक आईडी से कई टिकट बुक कराने वालों पर भी अंकुश लगता है.
मोबाइल से कैसे करें टिकट बुक: IRCTC रेल कनेक्ट ऐप अपने फोन पर इंस्टॉल करें और IRCTC आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. ई-टिकट बुक करने के लिए ट्रेन पर क्लिक करें. फिर बुक टिकट पर स्पर्श करें. फिर पास के रेलवे स्टेशन का नाम, यात्रा की तारीख डाले और सर्च ट्रेन पर क्लिक करें. इस में आप ‘Flexible with Date’ का विकल्प भी देख सकते हैं.
ट्रेन लिस्ट दिखाई जाएगी. सुविधा के मुताबिक ट्रेन को चुनें और बुक नाउ पर क्लिक करें. अब अपना नाम, लिंग, आयु इत्यादि भरें और कन्टिन्यू बुकिंग पर क्लिक करें. फिर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डिजिटल वॉलेट, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर टिकट की कीमत का भुगतान करें. टिकट की राशि के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी. IRCTC इसकी जानकारी एसएमएस और मेल के जरिए दे देगा.
नोट :- इस खबर से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए रेलवे के इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
रेलवे ने शिव भक्तों को दिया तोहफा, पटना-गया-रक्सौल से बाबाधाम के लिए 9 स्पेशल ट्रेन - Sawan 2024