लखनऊः अक्सर जनरल टिकट से यात्रा करने वालों को रेलवे के कुछ नियम नहीं मालूम होते हैं. इस वजह से यात्रा के दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जनरल टिकट से जुड़ा एक खास नियम हम आपको आगे बताने जा रहे हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में.
अक्सर हम जनरल टिकट खरीदकर यह मान लेते हैं लेते हैं कि इससे हम कितनी भी लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. अगर आप ऐसा मानते हैं तो जरा अपडेट हो जाइए और रेलवे के नियम को जान लीजिए. जनरल टिकट भी आपकी यात्रा की दूरी के आधार पर मान्य होते हैं. अगर आप 199 किलोमीटर से कम की यात्रा कर रहे हैं तो आपको यह टिकट यात्रा वाले दिन ही खरीदना होगा. यह टिकट जारी होने के तीन घंटे के भीतर आपको ट्रेन पकड़नी होती है. यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो रेलवे नियमों के तहत यह टिकट कैंसिल हो जाएगा. इसके बाद इस टिकट से ट्रेन यात्रा नहीं कर सकेंगे.
200 किमी. से ज्यादा सफर का नियम
200 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए रेलवे ने अपने नियमों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है. 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी की यदि आप यात्रा कर रहे हैं तो इसका जनरल टिकट आप तीन दिन पहले खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप इस टिकट को यात्रा शुरू होने से 24 घंटे पहले 12 बजे रात तक कैंसिल करा सकते हैं. इसके साथ ही यात्रा वाले दिन यदि भी आप यह टिकट खरीद रहे हैं तो तीन घंटे बाद यह टिकट निरस्त नहीं होता है. रेलवे की ओर से यह नियम 200 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए बनाया गया है.