जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर स्टेशन से सटे गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट पर शुक्रवार को रेल यात्रियों ने जमकर प्रदर्शन किया. रेल यात्री झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेन के लेट आने से नाराज थे. इस दौरान रेल यात्रियों ने ट्रेन को गोविंदपुर हॉल्ट पर घंटों रोके रखा. जानकारी मिलते ही रेल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और नाराज यात्रियों से बातचीत कर शांत कराया. इसके बाद हॉल्ट से ट्रेन रवाना हुई.
लगातार ट्रेन के लेट आने से फूटा गुस्सा
दरअसल, झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेन से दिहाड़ी मजदूर रोजी-रोटी के लिए दूसरे जगह जाते हैं. यात्रियों का कहना था कि इस मेमू ट्रेन का गोविंदपुर हॉल्ट में सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर आने का समय है, लेकिन पिछले छह माह से यह ट्रेन दो से तीन घंटे लेट आ रही है. ट्रेन के लेट होने से उनका काम छूट जाता है. कई दिन बिना काम के घर लौटना पड़ता है.
मौके पर पहुंचे आरपीएफ पदाधिकारी
इधर, गोविंदपुर हॉल्ट पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन करने की सूचना पर रेल प्रशासन सकते में आ गया. तत्काल आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन यात्री एक सुनने को तैयार नहीं थे. मौके पर मौजूद यात्री पूजा कुमारी ने बताया की मालगाड़ी को पास करवाने के चक्कर में मेमू ट्रेन को रोका जाता है, जबकि पूर्व में भी इस समस्या को लेकर स्थानीय रेल प्रशासन को अवगत कराया गया है.
आरपीएफ के आश्वासन पर शांत हुए यात्री
इधर, आरपीएफ ने आक्रोशित रेल यात्रियों को भरोसा दिलाया कि उनकी बातों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद नाराज यात्री शांत हुए और इसके बाद ट्रेन गोविंदपुर हॉल्ट से रवाना हुई.
उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी समस्या
मामले में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राकेश मोहन ने बताया कि मेमू ट्रेन लेट आने के कारण यात्रियों में नाराजगी थी, लेकिन उन्हें समझाया गया है कि उनकी समस्या को रेलवे के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-