श्रीगंगानगर. यदि इसी हफ्ते आप रेल के माध्यम से श्रीगंगानगर से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल मंडल ने कुछ रेलों को रद्द किया है, तो कुछ रेलों को रेगुलेट किया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर रूडकी यार्ड में नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
ये रेल सेवाएं रहेंगी रद्द:
- गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा 27 जून से 3 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा 27 जून से 3 जुलाई तक रद्द रहेगी.
इन रेल सेवाओं को किया गया है रीशड्यूूल:
1. गाड़ी संख्या 14718, हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा 27 जून से 29 जून को हरिद्वार से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
रेगुलेट रेलसेवाएं :
- गाड़ी संख्या 14717, बीकानेर-हरिद्वार रेलसेवा जो दिनांक 26.जून व 28 जून को बीकानेर से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा अम्बाला मण्डल पर 01 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14717, बीकानेर-हरिद्वार रेलसेवा जो दिनांक 1 जुलाई को बीकानेर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा अम्बाला मण्डल पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी. बता दें कि गर्मी के सीजन की छुट्टियां समाप्त होने वाली हैं. ऐसे में बहुत से लोगो ने जून के अंतिम सप्ताह में घूमने जाने का प्लान बनाया है. ऐसे में रेल रद्द होने से उन्होंने भारी परेशानी होगी. गौरतलब है कि श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल पिछले महीने भी काफी दिनों तक किसान आंदोलन के चलते रद्द रही थी.