बिहार में ट्रेन पलटने की साजिश! ट्रैक पर रखा था सरिया, पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा टला - TRAIN ACCIDENT
पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा टल गया. पहिया में सरिया फंस गया. संयोग से ट्रेन की रफ्तार धीमी थी नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता.
Published : Oct 23, 2024, 12:13 PM IST
|Updated : Oct 23, 2024, 5:18 PM IST
पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया रेल हादसा होने से टल गया. घटना पूर्णिया कटिहार रेलखंड के रानीपतरा रेलवे स्टेशन की है. बताया जा रहा है की रेलवे ट्रैक पर 10 एमएम का दो सरिया रखा हुआ था. कटिहार से जोगबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 07561 के चक्के में जा फंसा. हालांकि ड्राइवर की नजर उस सरिया पर पड़ गई. स्टेशन के पास ट्रेन की गति भी धीमी थी जिस कारण ट्रेन तुरंत रोक दी गई.
काफी मशक्कत के बाद सरिया निकलाः रेल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों सरिया को पहिया से बाहर निकाला. इस दौरान बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. रेल अधिकारी ने बताया कि जैसे ही कटिहार से जोगबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 07561 रानीपतरा स्टेशन के पास पहुंची कि रेलवे पटरी पर रखा सरिया ट्रेन के पहिए में फंस गया. हालांकि ड्राइवर की नजर उस सरिया पर पड़ गई थी.
किसने रखा सरियाः वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ट्रेन के पहिए में सरिया फंस गया है. रेल कर्मी उसे निकाल रहे है. अगर ड्राइवर की नजर सरिया पर नहीं पड़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सबसे बड़ा सवाल है कि पटरी पर लोहे का सरिया कहां से आया. आरपीएफ इसकी जांच कर रही है कि किस परिस्थिति में लोहे का सरिया पटरी पर रखा गया.
"फिलहाल आरपीएफ इसकी जांच कर रही है कि किसी स्थिति में यहां सरिया रखा गया था, लेकिन किसी तरह का जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ." -मुन्ना कुमार, स्टेशन अधीक्षक, पूर्णिया जंक्शन
सरिया पर नजर नहीं पड़ती तो? पहिए में फंसे सरिया निकालने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. सूचना मिलने के बाद कई अधिकारी भी पहुंचे थे जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि रात की घटना है. अगर सरिया में नजर नहीं पड़ती को कुछ भी हो सकता था. घटना की जांच होगी.
यह भी पढ़ेंः डाना चक्रवात ने रोकी रफ्तार, पटना पुरी स्पेशल समेत 19 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट