महाराजगंज : जिले के घुघली थाना क्षेत्र में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई. साथ में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी घुघली से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे के समय एक बाइक पर तीन छात्र और दूसरी बाइक पर तीन छात्र सवार थे. वहीं, दूसरी ओर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गुजरपुरवा के पास सोमवार को नेपाल जा रहे कंटेनर से दबकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, बाइक पर सवार एक व्यक्ति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में चल रहा है.
घुघली थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा : सोमवार सुबह घुघली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के तीन छात्र अभिषेक गोंड (17), संजीत कुमार (16), सनीश (17) छत्रपाल हाईस्कूल कॉलेज पकड़ियार विशुनपुर गांव में परीक्षा देकर घर के लिए बाइक से लौट रहे थे. वहीं, घुघली थाना क्षेत्र के हरखी गांव के तीन छात्र विवेक सिंह (17), अंकित वर्मा (17) और आलोक (16) एक बाइक पर सवार होकर घुघली नगर के एंग्लो संस्कृत इंटरमीडिएट कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे. अभी वह घुघली कप्तानगंज मार्ग पर मंगलपुर पटखौली गांव पहुंचे थे. इसी दौरान छात्रों की बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसके बाद अभिषेक गोंड (17) और विवेक सिंह (17) की मौके पर मौत हो गई. वहीं, चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से घायलों को घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां गभीर हालत को देखते हुए चारों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए.
अस्पताल में मची चीख पुकार : इस दुर्घटना की सूचना जब स्कूल और गांव में पहुंची तो जानने वालों की अस्पताल में भीड़ लग गई. दुर्घटना में शामिल मृतकों और घायलों के परिजन पहुंचे तो अस्पताल में चीख पुकार मच गई. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घुघली पुलिस ने मृतकों के परिजनों को समझा बुझाकर सांत्वना दी. वहीं, पूरे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.
जिला अस्पताल रेफर किए गए घायल छात्र : घुघली थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त हो गई है, जिसमें हाई स्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो छात्रों की मौत हो गई है. वहीं, चार छात्र घायल हो गए हैं. शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है. घायल छात्रों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
दो महिलाओं की दर्दनाक मौत : वहीं, दूसरी ओर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गुजरपुरवा के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मौके पर ही नेपाल जा रही कंटेनर से दबकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, बाइक पर सवार एक व्यक्ति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा था. इस दौरान बाइक सवार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गुजरपुरवा के पास पहुंचा ही था कि सड़क पर ब्रेकर के कारण बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और सड़क पर गिर गया. उसी दौरान नेपाल जा रहे कंटेनर में दो महिलाओं की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक पर सवार एक व्यक्ति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में चल रहा है.
यह भी पढ़ें : लखीमपुर और मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा; महिला समेत चार लोगों की मौत, 6 घायल