कोरबा: कोरबा में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सुबह 6.30 बजे पाली पोड़ी सड़क मार्ग पर एक बोलेरो वाहन के ड्राइवर ने स्कूटी सवार महिला टीचर स्वाति दुबे को टक्कर मारी. उसके बाद महिला को 500 मीटर तक घसीटता रहा. जब तक पेड़ से गाड़ी की टक्कर नहीं हुई तब तक महिला टीचर को वाहन घसीटता रहा. इस दुर्घटना में स्कूल टीचर महिला की मौके पर मौत हो गई.
रॉन्ग साइड में आकर बोलेरो ड्राइवर ने मारी टक्कर: यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की सुबह सुबह हुआ है. महिला स्वाति दुबे डीएवी स्कूल की टीचर थी. वह किसी काम से अपनी स्कूटी पर सवार होकर पाली कीबोर्ड गई थी. वापसी के वक्त पाली पोड़ी मार्ग पर जब वह नानपुलाली गांव के पास पहुंची को एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन का ड्राइवर रॉन्ग साइड में आ गया. उसके बाद उसने स्कूटी चला रही स्वाति दुबे को टक्कर मार दी. हादसे के बाद वह स्कूटी सवार महिला को 500 मीटर तक घसीटता रहा. महिला को घसीटने का क्रम तब तक चलता रहा जब तक बोलेरो वाहन पेड़ से जाकर न टकरा गई. इस बीच स्वाति की मौत हो चुकी थी. महिला की उम्र महज 30 साल थी उनके पति विश्वेश दुबे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हैं और पाली में तैनात हैं.
"तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने स्कूटी सवार स्कूल टीचर स्वाति दुबे को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक, वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा": चमनलाल सिन्हा, टीआई, पाली थाना
बच्चों के सिर से उठा मां का साया: महिला की मौत से तीन साल की बच्ची और 8 साल के बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया है. दुर्घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर फैल गई. इस हादसे के बाद से लोग पुलिस से इस केस में जांच की मांग कर रहे हैं. इस दुर्घटना ने एक बार फिर कोरबा में सड़क सुरक्षा की पोल खोल दी है.