धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब-मनिया सड़क मार्ग पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार करते वक्त एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क क्रॉस कर रहा युवक कार की टक्कर के बाद करीब 20 फीट हवा में उछलकर नीचे गिर गया. इसके बाद कार चालक मौके से कार संग फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. इस दर्दनाक हादसे में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि नगला हरलाल ग्राम निवासी दरब सिंह पुत्र भगवान सिंह जाटव पैदल अपने घर लौट रहा था. मनिया सड़क मार्ग पर सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वो फिल्मी स्टाइल में करीब 20 फीट ऊंचाई तक उछलकर नीचे गिरा. कार चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. इसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को सूचित कर घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें - दूल्हे संग बारातियों से भरी कार पलटी, 2 की मौत, दूल्हा सहित कई की हालत गंभीर - Road Accident In Chauth Ka Barwada
वहीं, ये दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुर्घटना का रोंगटे खड़ा कर देने वाला वीडियो सामने आया है. कोलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि कार चालक ने सड़क क्रॉस कर रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल है. वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. घायल के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को शीघ्र चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा.