ETV Bharat / state

सरगुजा के शांतिपारा पुलिया पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में दो युवकों की मौत - road accident in Surguja - ROAD ACCIDENT IN SURGUJA

सरगुजा के शांतिपारा पुलिया पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की जान चली गई. घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

ROAD ACCIDENT IN SURGUJA
हादसे में दो युवकों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 9:57 PM IST

सरगुजा: शुक्रवार की शाम एनएच 43 पर शांतिपारा पुलिया के पास दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. सड़क हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सवारी गाड़ी में बैठे चालक समेत तीन लोग बुरी तरह से फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से सभी लोगों को बाहर निकाला. घटना में सवारी गाड़ी में बैठे चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. मृतक चालक अस्पताल में भर्ती अपने बेटे को लेने के लिए जा रहा था. इधर घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में दो की मौत: हादसे में शामिल दूसरी गाड़ी कार था. कार में सवार लोग अपना काम कर वापस सीतापुर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार सामने से आ रही सवारी गाड़ी की टक्कर उनकी कार से हो गई. हादसा इतना दर्दनका था कि दोनों गाड़ियों के मौके पर खरखच्चे उड़ गए. पुलिस के मुताबिक हादसे में चालक प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी में फंसे दूसरे लोगों को आस पास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.

घायलों को भेजा गया मेडिकल कॉलेज: हादसे में घायल तीन लोगों को शुरुआती इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए सभी को मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने हादसे के बाद वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हैदराबाद हादसे में जांजगीर चांपा का परिवार खत्म, बेटा बहू और पोते की मौत से टूटा बुजुर्ग पिता, कहा- घर का सहारा चला गया - Hyderabad building collapse
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, मेंटनेंस काम के दौरान मजदूर गंभीर घायल - Durg Accident
बीजापुर के कोत्तूर गांव में अज्ञात बीमारी से दहशत, इलाज के लिए तेलंगाना भागे लोग, महामारी की आशंका ! - unknown disease in Bijapur

सरगुजा: शुक्रवार की शाम एनएच 43 पर शांतिपारा पुलिया के पास दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. सड़क हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सवारी गाड़ी में बैठे चालक समेत तीन लोग बुरी तरह से फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से सभी लोगों को बाहर निकाला. घटना में सवारी गाड़ी में बैठे चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. मृतक चालक अस्पताल में भर्ती अपने बेटे को लेने के लिए जा रहा था. इधर घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में दो की मौत: हादसे में शामिल दूसरी गाड़ी कार था. कार में सवार लोग अपना काम कर वापस सीतापुर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार सामने से आ रही सवारी गाड़ी की टक्कर उनकी कार से हो गई. हादसा इतना दर्दनका था कि दोनों गाड़ियों के मौके पर खरखच्चे उड़ गए. पुलिस के मुताबिक हादसे में चालक प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी में फंसे दूसरे लोगों को आस पास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.

घायलों को भेजा गया मेडिकल कॉलेज: हादसे में घायल तीन लोगों को शुरुआती इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए सभी को मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने हादसे के बाद वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हैदराबाद हादसे में जांजगीर चांपा का परिवार खत्म, बेटा बहू और पोते की मौत से टूटा बुजुर्ग पिता, कहा- घर का सहारा चला गया - Hyderabad building collapse
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, मेंटनेंस काम के दौरान मजदूर गंभीर घायल - Durg Accident
बीजापुर के कोत्तूर गांव में अज्ञात बीमारी से दहशत, इलाज के लिए तेलंगाना भागे लोग, महामारी की आशंका ! - unknown disease in Bijapur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.