ETV Bharat / state

बर्फबारी से बंद गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू, 52 घंटे बाद सुक्की टॉप से धराली तक यातायात सुचारू - Gangotri Highway smooth

Road blocked due to snowfall in Uttarkashi उत्तरकाशी में बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर यातायात बाधित हो रहा है. बीआरओ ने सुक्की टॉप से धराली तक आवाजाही सुचारू कर दी है. जबकि धराली से गंगोत्री तक रास्ता खोलने में अभी समय लग सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 8:09 PM IST

उत्तरकाशी: बर्फबारी के कारण पिछले 52 घंटे से बंद गंगोत्री हाईवे खुल गया है. सुक्की टॉप से धाराली तक गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू हो चुकी है. जबकि धराली से गंगोत्री तक खुलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, धराली तक आवाजाही सुचारू होने से 8 गांव के लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन गंगोत्री तक रास्ता खोलने में अभी समय लगेगा. वहीं, पाले के कारण आवाजाही में अभी भी खतरा बना हुआ है.

गंगोत्री और अंतरराष्ट्रीय सीमा का चौथे दिन भी संपर्क जिला मुख्यालय से कटा रहा. बता दें कि बीते सोमवार देर रात हुई बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की से गंगोत्री तक करीब सुबह छह बजे बंद हो गया था. उसके बाद से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की मशीनरी लगातार हाईवे को सुचारू करने का प्रयास कर रही है. रात में बर्फबारी के कारण हाईवे पर फिर बर्फ जमा हो जा रही है. जिससे हाईवे को खोलने में बीआरओ की मशीनरी और मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बुधवार सुबह गंगोत्री यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में मौसम खुलने के बाद बीआरओ की टीम ने सुक्की के पहले मोड़ से सुक्की टॉप तक करीब पांच किमी सड़क पर बर्फ हटाकर आवाजाही के लिए सुचारू किया. उसके बाद गुरुवार को बीआरओ की टीम ने सुक्की टॉप से धराली तक आवाजाही सुचारू करवाई है. जिला आपदा प्रबधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि धराली से गंगोत्री तक हाइवे खोलने का प्रयास जारी है. संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे में रास्ता खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बर्फ'भारी'! सुक्की से लेकर गंगोत्री तक हाईवे बंद, 8 गांवों का कटा संपर्क

उत्तरकाशी: बर्फबारी के कारण पिछले 52 घंटे से बंद गंगोत्री हाईवे खुल गया है. सुक्की टॉप से धाराली तक गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू हो चुकी है. जबकि धराली से गंगोत्री तक खुलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, धराली तक आवाजाही सुचारू होने से 8 गांव के लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन गंगोत्री तक रास्ता खोलने में अभी समय लगेगा. वहीं, पाले के कारण आवाजाही में अभी भी खतरा बना हुआ है.

गंगोत्री और अंतरराष्ट्रीय सीमा का चौथे दिन भी संपर्क जिला मुख्यालय से कटा रहा. बता दें कि बीते सोमवार देर रात हुई बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की से गंगोत्री तक करीब सुबह छह बजे बंद हो गया था. उसके बाद से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की मशीनरी लगातार हाईवे को सुचारू करने का प्रयास कर रही है. रात में बर्फबारी के कारण हाईवे पर फिर बर्फ जमा हो जा रही है. जिससे हाईवे को खोलने में बीआरओ की मशीनरी और मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बुधवार सुबह गंगोत्री यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में मौसम खुलने के बाद बीआरओ की टीम ने सुक्की के पहले मोड़ से सुक्की टॉप तक करीब पांच किमी सड़क पर बर्फ हटाकर आवाजाही के लिए सुचारू किया. उसके बाद गुरुवार को बीआरओ की टीम ने सुक्की टॉप से धराली तक आवाजाही सुचारू करवाई है. जिला आपदा प्रबधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि धराली से गंगोत्री तक हाइवे खोलने का प्रयास जारी है. संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे में रास्ता खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बर्फ'भारी'! सुक्की से लेकर गंगोत्री तक हाईवे बंद, 8 गांवों का कटा संपर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.