नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर नियमों का पालन कराने के लिए भले ही ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहती हो. बावजूद इसके लोगों में इसका कोई खास डर नहीं देखा गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से 1 जनवरी से 31 मार्च, 2024 तक किए गए चालान के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों को जारी करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी माना है कि शहर के तमाम चौराहों की रेड लाइट पर बनाए गए 'स्टॉप लाइन' का घोर उल्लंघन हुआ है. नियम अवहेलना के मामलों में पिछले साल के मुकाबले इस साल पहली तिमाही में 20 फीसदी की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, यातायात सिग्नल पर बनाई स्टॉप लाइन पर रुकना वाहन चालकों ने ज्यादा जरूरी नहीं समझा है. स्टॉप लाइन का उल्लंघन करते हुए लोगों ने इसको पार करने में कोई संकोच नहीं किया. इन नियमों की घोर उपेक्षा करके वाहन चालकों ने ना केवल सड़क सुरक्षा के खतरों को बढ़ाया है बल्कि ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी खड़ा किया है.
आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 के दौरान, 1 जनवरी से 31 मार्च तक, ट्रैफिक पुलिस ने 'स्टॉप लाइन' उल्लंघनों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया गया था. इस दौरान साल के पहले तीन माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 2023 के 1,05,317 चालान की तुलना में 1,26,084 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ चालान किया है.
अवेयरनेस प्रोग्राम ज्यादा चलाने की जरूरत: पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में स्टॉप लाइन उल्लंघनों के लिए जारी किए गए चालान की संख्या में इस बार करीब 20% की वृद्धि हुई है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस को इंफोर्समेंट उपायों को सख्त बनाने की जरूरत है. साथ ही आम लोगों में यातायात नियमों का पालन कराने जैसे अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने की ज्यादा आवश्यकता है.
शहर के इन 10 टॉप सर्कल में खूब कटे चालान: ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के टॉप 10 ट्रैफिक सर्कल का गहन विश्लेषण किया गया है जिनमें साल 2024 के दौरान सबसे अधिक चालान किए गए हैं. सबसे ज्यादा चालान डिफेंस कालोनी सर्कल में 24716 किए गए. इसके बाद मयूर विहार सर्कल में 13285, सफदरजंग एन्क्लेव सर्किल में 12552, लाजपत नगर सर्कल में 8275, द्वारका सर्कल में 8247, तिलक नगर सर्कल में 5800, पंजाबी बाग सर्कल में 5460, मॉडल टॉऊन सर्कल में 4655, मधु विहार सर्कल में 4272, सिविल लाइन सर्कल में 4172 चालन किए गए. ट्रैफिक पुलिस ने आंकड़ों को जारी करते हुए सभी वाहन चालकों से सुरक्षा को प्राथमिकता देने और सड़क पर यातायात कानूनों का पालन करने का भी आग्रह किया है.