नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के गंग नहर और हिंडन घाट पर हरियाणा, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणपति विसर्जन करने के लिए आते हैं. इस दौरान गाजियाबाद के विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक की समस्या देखी जाती है. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई आवागमन में समस्या ना हो इसके मद्देनजर गाजियाबाद यातायात पुलिस ने 16 और 17 सितंबर के लिए रूट डायवर्ट किया है.
जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर की सुबह 6 से 17 सितंबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक गाजियाबाद में रूट डायवर्जन लागू किया गया है. एडीसीपी ट्रैफिक द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की गई है. यदि आप 16 और 17 सितंबर को कहीं आने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रैफिक एडवाइजरी देखकर घर से निकले.
ट्रैफिक एडवाइजरी
- मेरठ की ओर से सभी प्रकार के भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन और बस आदि का आवागमन मोदीनगर और मुरादनगर गंगनहर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे और हापुड़ होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- मोदीनगर की ओर से सभी प्रकार के भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन और बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे और हापुड़ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- एएलटी की ओर से सभी प्रकार के भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन और बस आदि का आवागमन गगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन एएलटी से हापुड़ चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए राजमार्ग संख्या-09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- पाइप लाइन मार्ग पर टीलामोड से सभी प्रकार के भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन और बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन लोनी तिराहा से इंस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर डासना पेरीफेरल होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- दुहाई पेरीफेरल से सभी प्रकार के भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन एवं बस आदि का आवागमन गंगा नहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे वाहन जिनका गंतव्य स्थल मेरठ है, डासना पेरीफेरल उतार का प्रयोग कर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
- ओडिनेन्स फैक्ट्री की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी, मध्य और हल्के मालवाहक चाहन और बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाइन कन्नौजा मार्ग होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे.
- तुलसी निकेतन भोपुरा एवं सीमापुरी अप्सरा बॉर्डर से सभी प्रकार के मारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन एवं बस आदि गाजियाबाद की ओर नहीं आ सकेंगे. सभी वाहन वाहन रोड नं-56 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए राजमार्ग संख्या-09 का प्रयोग कर आवागमन करेंगे.
ये भी पढ़ें: