लखनऊः गलत साइड में गाड़ी चलाने को वजह से रोजाना हादसे तो होते ही है, ट्रैफिक जाम की भी वजह बनते हैं. ऐसे में अब राजधानी पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए नई तरकीब निकाली है. लखनऊ ट्रैफिक पुलिस शहर में दो जगह टायर क्रशर का इस्तमाल करने जा रही है जिससे यदि कोई उल्टी दिशा से गाड़ी चलाते हुए आता है तो उसका टायर फट जाएगा.
दरअसल, लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस ने आम जनता से सुझाव मांगे थे. पुलिस को मिले सुझावों में सबसे पहला सुझान रॉन्ग साइड यानि कि उल्टी दिशा से गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाना था. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के दो स्थानों पर टायर क्रशर का इस्तमाल करने जा रही है. डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज के मुताबिक, शहर में दो जगह टायर क्रशर प्रयोग किया जा रहे हैं. इनमें अपोलोमेडिक्स अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल से वाहन उल्टे दिशा में बदनाम लड्डू मोड़ से बाराबिरवा चौराहा पर आकर ट्रैफिक रोक रहे हैं. यहां हादसे और जाम की स्थिति बनी रहती है।
डीसीपी के मुताबिक, दूसरे स्थान बैकुंठधाम तिराहा से रांग साइड समता मूलक चौराहा पर आकर ट्रैफिक बाधित करते हैं. इस मार्ग कर अक्सर दुर्घटना व ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके मद्देनजर रॉग साइड से आ रहे वाहनों पर रोक के लिए टायर क्रशर लगाने का सुझाव मिला था. ऐसे में अवध और बैकुंठ धाम के पास टायर क्रशर का प्रयोग शुरू किया गया है. रॉग साइड आने वाले वाहन पिकेडली से यू टर्न लेकर बाराबिरवा चौराहा पर आ सकेंगे. बैकुंठधाम से 1090 चौराहा होते हुए समतामूलक चौराहा पर आ सकेंगे.
क्या होते हैं टायर क्रशर?
यह सड़कों पर लगाए जाते हैं. सीधी दिशा में आने वाली गाड़ी तो इन पर आसानी से गुजर जाती है लेकिन यदि कोई गाड़ी विपरीत दिशा से आती है तो यह गाड़ी के पहियों को नुकसान पहुंचा देते हैं. इससे टायर फट जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः रोडवेज बसों से नदारद फर्स्ट एड किट, खुद के भरोसे करिए सुरक्षित सफर