मंडी: वीकेंड पर पर्यटन नगर मनाली घूमने के बाद वापस लौट रहे सैलानियों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ा. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे व निर्माणाधीन फोरलेन पर मंडी जिला में रविवार के दिन इन दोनों मार्गों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली.
जिला के हणोगी से पंडोह तक पर्यटकों व वाहन चालकों को जाम ने ज्यादा परेशान किया. यहां वाहन चालक व पर्यटक 2 से 3 घंटे तक जाम में फंसे रहे. हणोगी टनल के अंदर भी दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला. बता दें कि चुनावों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में इस समय पर्यटक सीजन भी पीक चला हुआ है. हिमाचल के विभिन्न पर्यटक स्थलों में वीकेंड पर लाखों की संख्या में सैलानी गर्मी से राहत पाने के लिए यहां पहुंचते हैं. कुल्लू-मनाली की खूबसूरत वादियों का लुत्फ लेने के लिए भी हजारों की संख्या में सैलानी यहां पर पहुंच रहे हैं, लेकिन रविवार के दिन चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे व फोरलेन पर वाहनों के लगे लंबे-लंबे जाम से पर्यटकों को कई असुविधाओं का सामना भी करना पड़ा. वहीं, जाम के कारण स्थानीय लोग भी परेशान नजर आए.
बता दें कि मैदानी इलाकों में पड़ रही भारी गर्मी के चलते हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. गर्मी से राहत पाने के लिए दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, यूपी, राजस्थान समेत देश के विभिन्न हिस्सों से हिमाचल में पर्यटक हिमाचल आ रहे हैं. ऐसे में पर्यटन का कारोबार बढ़ा है. साथ ही पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों के चेहरे पर रौनक छाई है.