ETV Bharat / state

मेरठ-दिल्ली रूट पर 16 और 17 सितंबर को डायवर्जन, गणेश मूर्ति विसर्जन के चलते ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान - TRAFFIC DIVERSION IN MEERUT - TRAFFIC DIVERSION IN MEERUT

यूपी के मेरठ में 16 व 17 सितंबर को हिंडन और मुरादनगर गंगनहर (TRAFFIC DIVERSION in meeruth) के पास कृत्रिम तालाबों में गणेश मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. इसके लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है.

प्रतीकात्मक फोटो
मेरठ में रूट डायवर्जन (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 6:44 PM IST

मेरठ : जिले से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है. दरअसल, 16 और 17 सितंबर को गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर कई महत्वपूर्ण मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. ऐसे में फिर यह जान लेना आवश्यक हो जाता है कि किस रूट से वाहनों की आवाजाही हो सकती है. आइए जानते हैं.

आगामी दिनों में गणेश मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया होगी. इसे लेकर अलग-अलग मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, वहीं वाहनों को दूसरे मार्ग से उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा. इस बारे में खासतौर से मेरठ से दिल्ली की तरफ जाने वाले मार्गों से वाहनों की आवाजाही के लिए अलग से प्लान बनाया गया है. खासतौर से ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर पूरी योजना तैयार की गई है. यातायात विभाग के मेरठ और गाजियाबाद के अफसरों ने इस विषय में आवश्यक बैठक करके कुछ बदलाव दो दिन के लिए किए हैं.

एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 16 व 17 सितंबर कृत्रिम तालाबों में गणेश मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. इसके लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. विशेषकर ऐसे में जहां दिल्ली रोड पर जाते समय मुरादनगर, गंगनहर के पास और हिंडन नदी की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी. विशेषकर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. मेरठ के एसपी ने बताया कि मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन और बसें वैकल्पिक मार्गों की ओर से होकर गुजरेंगे.

उन्होंने बताया कि मेरठ से मोदीनगर व मुरादनगर की ओर सभी प्रकार के मालवाहक वाहन और बसें नहीं जाएंगे. इन वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और हापुड़ से होते हुए एनएच-9 से होकर जाना होगा. इस प्रकार मेरठ जानी, नानू गंगनहर से मुरादनगर गंगनहर की ओर मालवाहक वाहन व बसें नहीं जा सकेगी. इसी प्रकार गाजियाबाद की सीमा क्षेत्र अंतर्गत पाइप लाइन मार्ग पर टीला मोड़ से मालवाहक वाहन व बस गंगनहर मुरादनगर की ओर से नहीं जाएंगे. ये वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरिफेरल से डासना उतरकर ही आगे जा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जो मोदीनगर की ओर से मालवाहक वाहन और बसें गंगनहर की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन इस दौरान मोदीनगर के राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड़ होकर दिल्ली के लिए निकाले जाएंगे. इसी प्रकार गाजियाबाद के एएलटी की ओर से मालवाहक वाहन व बसें गंगनहर मुरादनगर की ओर और मेरठ की तरफ नहीं जा सकेंगे. दुहाई पेरिफेरल उतार से मालवाहक वाहन व बसें गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जाएंगी, जिन वाहनों को मेरठ की ओर जाना है, वे ईस्टर्न पेरिफेरल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से होकर ही जा सकेंगे.


यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी के दौरान हुसैन सागर झील में पीओपी मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं: हाई कोर्ट - Immersion of PoP Ganesh Idols

यह भी पढ़ें : गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, महिलाओं और बच्चों समेत 13 घायल

मेरठ : जिले से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है. दरअसल, 16 और 17 सितंबर को गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर कई महत्वपूर्ण मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. ऐसे में फिर यह जान लेना आवश्यक हो जाता है कि किस रूट से वाहनों की आवाजाही हो सकती है. आइए जानते हैं.

आगामी दिनों में गणेश मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया होगी. इसे लेकर अलग-अलग मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, वहीं वाहनों को दूसरे मार्ग से उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा. इस बारे में खासतौर से मेरठ से दिल्ली की तरफ जाने वाले मार्गों से वाहनों की आवाजाही के लिए अलग से प्लान बनाया गया है. खासतौर से ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर पूरी योजना तैयार की गई है. यातायात विभाग के मेरठ और गाजियाबाद के अफसरों ने इस विषय में आवश्यक बैठक करके कुछ बदलाव दो दिन के लिए किए हैं.

एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 16 व 17 सितंबर कृत्रिम तालाबों में गणेश मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. इसके लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. विशेषकर ऐसे में जहां दिल्ली रोड पर जाते समय मुरादनगर, गंगनहर के पास और हिंडन नदी की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी. विशेषकर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. मेरठ के एसपी ने बताया कि मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन और बसें वैकल्पिक मार्गों की ओर से होकर गुजरेंगे.

उन्होंने बताया कि मेरठ से मोदीनगर व मुरादनगर की ओर सभी प्रकार के मालवाहक वाहन और बसें नहीं जाएंगे. इन वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और हापुड़ से होते हुए एनएच-9 से होकर जाना होगा. इस प्रकार मेरठ जानी, नानू गंगनहर से मुरादनगर गंगनहर की ओर मालवाहक वाहन व बसें नहीं जा सकेगी. इसी प्रकार गाजियाबाद की सीमा क्षेत्र अंतर्गत पाइप लाइन मार्ग पर टीला मोड़ से मालवाहक वाहन व बस गंगनहर मुरादनगर की ओर से नहीं जाएंगे. ये वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरिफेरल से डासना उतरकर ही आगे जा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जो मोदीनगर की ओर से मालवाहक वाहन और बसें गंगनहर की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन इस दौरान मोदीनगर के राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड़ होकर दिल्ली के लिए निकाले जाएंगे. इसी प्रकार गाजियाबाद के एएलटी की ओर से मालवाहक वाहन व बसें गंगनहर मुरादनगर की ओर और मेरठ की तरफ नहीं जा सकेंगे. दुहाई पेरिफेरल उतार से मालवाहक वाहन व बसें गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जाएंगी, जिन वाहनों को मेरठ की ओर जाना है, वे ईस्टर्न पेरिफेरल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से होकर ही जा सकेंगे.


यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी के दौरान हुसैन सागर झील में पीओपी मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं: हाई कोर्ट - Immersion of PoP Ganesh Idols

यह भी पढ़ें : गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, महिलाओं और बच्चों समेत 13 घायल

Last Updated : Sep 14, 2024, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.