चंडीगढ़ : अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ में व्यापारियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. जॉइंट फोरम फॉर चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ फुल मोर्चा खोल रखा है.
व्यापारियों ने भीख मांगकर जताया विरोध : चंडीगढ़ में व्यापारी एकता मंच ने जॉइंट फोरम ऑफ इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स के सहयोग से 12 सितंबर को इंडस्ट्रियल एरिया में संपूर्ण बंद रखा और लग्जरी कारों के आगे खड़े होकर भीख मांगी. चंडीगढ़ शहर के व्यापारियों का कहना है कि पिछले 15 सालों से लगातार उन्हें मिसयूज़ और वॉयलेशन के नोटिस भेजे जा रहे हैं. व्यापारियों ने कहा कि ऐसे नोटिस भेजा जाना बिलकुल भी सही नहीं है और वे इसका विरोध करेंगे. केंद्र सरकार के मंत्री आते रहें लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला. आपको बता दें कि व्यापारियों को शहर की सभी व्यापारिक, ट्रेड और रेजिडेंट एसोसिएशन का भी सहयोग प्राप्त है.
शुक्रवार को भी जारी रहेगा विरोध : 13 सितंबर को व्यापारी सुबह 10 बजे इंडस्ट्रियल एरिया से अपनी-अपनी कारों में शहर भर की मार्केट का दौरा करते हुए दोपहर को प्रशासन के अधिकारियों से मिलने उनके दफ्तर पहुंचेंगे और भीख मांगते हुए नोटिस रद्द करने की मांग करेंगे और अगर फिर भी उनकी बात ना सुनी गई तो वे सिंबॉलिक रूप से अपने-अपने व्यवसाय की चाबियां अधिकारियों को सौंपेंगे.
क्या है व्यापारियों की डिमांड : आपको बता दें कि चंडीगढ़ में व्यापारी पिछले काफी अरसे से अपनी कई मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. चंडीगढ़ के व्यापारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम को भी सौंपा था. इंडस्ट्री में बीटूसी की इजाजत, फ्री होल्ड, मिसयूज, नीड बेस्ड चेंजेस, एफएआर बढ़ाने, ओटीएस स्कीम, शेयर होल्ड रजिस्ट्री, 3000 छोटे इंडस्ट्रियल प्लॉटों के लिए कन्वर्जन पॉलिसी समेत उनकी विभिन्न मांगें हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कौन हैं कामरेड ओमप्रकाश जिन्हें माकपा-कांग्रेस ने बनाया भिवानी से उम्मीदवार, बीजेपी को देंगे टक्कर
ये भी पढ़ें : चित्रा सरवारा ने फूंका बगावत का बिगुल, अंबाला कैंट से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, नामांकन किया दाखिल
ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए BJP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी, अमित शाह समेत 40 नेता करेंगे धुआंधार प्रचार