नई दिल्ली: दिल्ली के बड़े बाजारों में शुमार सदर बाजार के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक अभियान चलाने का आह्वान किया. स्वतंत्रता दिवस पर सदर बाजार की स्वदेशी मार्केट की ओर से ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने व्यापारियों से आह्वान किया कि अंग्रेजों से तो आजादी मिल गई लेकिन बाजार की तमाम समस्याओं से आजादी पाने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा.
फेडरेशन के चेयरमैन पम्मा ने कहा कि हम स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प लें कि हम सदर बाजार को साफ सुथरा और सुंदर बनाने का कार्य करेंगे. इसके लिए मिलजुल कर आवाज उठानी होगी, क्योंकि व्यापारियों को भी अब आजादी चाहिए. वह आजादी पटरी से, ट्रैफिक जाम से, गंदगी से और अपराधियों से चाहिए. इन मुद्दों को लेकर फेडरेशन जल्द एक अभियान भी चलाएगी. उस अभियान का नाम 'मेरा सदर बाजार मेरी पहचान' होगी, जो सदर बाजार की विभिन्न मार्केटों में जाकर व्यापारियों को इस अभियान में शामिल करेगी.
चेयरमैन पम्मा ने कहा कि अगर हम इसके लिए तैयार नहीं हुए तो आने वाले समय में हमें अपनी दुकानों को किराये पर देना होगा. हमारी गद्दी खतरे में पड़ी है. इसलिए हम सभी को मिलकर सदर बाजार की समस्याओं को दूर करवाने के लिए मिलकर लड़ना होगा. सदर बाजार की पहचान को बरकरार रखने के लिए एकजुट होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सदर बाजार में व्यापारियों की संख्या 40 हजार है. इसलिए सदर बाजार की समस्याओं को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी मजबूती के साथ उठाना होगा. यह आपकी आत्मा है और आपके परिवार को जिंदा रखने का साधन है.
झंडा सलामी का कार्यक्रम स्वदेशी मार्केट के अध्यक्ष शाकिर हुसैन की ओर से किया गया. इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल के अलावा स्वदेशी मार्केट एसोसिएशन के सचिव हेमंत मेंहदीरत्ता, कोषाध्यक्ष पंकज जैन आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर मार्केट की तरफ से वरिष्ठ व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया. पूरी मार्केट तिरंगा से सराबोर नजर आई.