हिसार: जेजेपी नेता रवींद्र सैनी की दिनदहाड़े हत्या से नाराज स्थानीय लोग अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं. 11 जुलाई को लोगों ने जहां हाईवे पर चक्का जाम किया वहीं अब 12 जुलाई को शहर के व्यापारियों ने पूरे हांसी को बंद रखने का ऐलान किया है. लोग मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
रविंद्र सैनी की हत्या के दूसरे दिन भी लोगों का गुस्सा और प्रदर्शन जारी है. लोग सामान्य अस्पताल के अंदर ही दरी बिछाकर बैठ गये हैं. अभी तक रवींद्र सैनी की का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. उनका शव हिसार सामान्य अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है. लोग हत्या के खिलाफ रोष जता रहे हैं. लोगों की मांग है कि मृतक रविद्र सैनी के परिजनो को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए. हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
अपनी मांगों को लेकर 12 जुलाई को हांसी के व्यापारी शहर बंद रखेंगे. लोगों ने कहा कि जब तक ये मांगें पूरी नहीं होती तब तक ना तो शव लेंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे. हांसी में हीरो शो रूम के संचालक रविद्र सैनी की 10 जुलाई को तीन-चार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एक घंटे तक नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. बाद में पुलिस के समझाने पर लोगों ने जाम को खोल दिया. हाइवे पर बैठे लोगों का कहना था कि ऐसे हत्यारों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर देना चाहिए.