नवादाः बिहार के नवादा में उस वक्त हड़कंप मच गई जब रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच ट्रैक्टर फंस गया. ट्रैक्टर का पिछला पहिया ट्रैक के बीच में और अगला पहिया ट्रैक के बाहर था. एक तरफ ट्रैक्टर और दूसरी ओर ट्रॉली थी. ट्रैक्टर फंसा ही था कि इसी दौरान ट्रेन आ गई. ट्रेन को देखते ही अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
जबरदस्ती ट्रैक पार करने में फंसा ट्रैक्टरः मामला शहर के सद्भावना चौक के पास रेलवे पुल के नीचे का है. रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने के बावजूद जबरदस्ती ट्रैक पार करने के चक्कर में ट्रैक्टर फंस गया. तभी रेलगाड़ी आ गयी. स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और लाल कपड़े लेकर रेल पटरी पर लहराने लगे. तभी लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका.
ट्रेन आते ही चालक फरारः स्थानीय लोग बताते हैं कि बुधवार की सुबह गया-किऊल रेलखंड पर सद्भावना चौक के समीप ट्रैक्टर चालक अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान गया की तरफ से तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन आ गयी. ट्रेन को आते देख अफरातफरी मच गयी. ट्रेन को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया.
नवादा में रेल हादसा टलाः लोगों की मदद से ट्रेन रूकने के बाद काफी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों के द्वारा ट्रैक्टर को रेलवे ट्रैक से निकाला गया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन सद्भावना पुल के नीचे रुकी रही. आपको बता दें कि जान-जोखिम में डालकर जानबूझकर ट्रैक्टर चालक रेलवे ट्रैक से पार कर रहा था. अगर ट्रेन समय से नहीं रूकती को बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ेंः जमुई में प्यार का दर्दनाक अंत, घर से भागे प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान