ETV Bharat / state

शाहबाद डेयरी इलाके में ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा, हुई मौत - ट्रैक्टर ने एक शख्स को मारी टक्कर

Delhi Road Accident: शाहबाद डेयरी इलाके में ट्रैक्टर चालक ने एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा
ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में जहां एक ओर ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर इस ठंड के प्रकोप के बीच कोहरे का कहर भी आमजन के लिए किसी आफत से कम नहीं है. इस कोहरे के बीच दिल्ली में लगातार सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है. ताजा मामला बाहरी उतरी दिल्ली से सामने आया है. जहां शाहबाद डेयरी के पास एक भयंकर सड़क हादसा देखने को मिला. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है.

दरअसल, शाहबाद डेयरी के महादेव चौक के पास कोहरे के कारण देर रात यह सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक ने पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण रहा कि युवक की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक रोड से गुजर रहा था, तभी वहां से ट्रैक्टर गुजरा. कोहरा होने की वजह से ड्राइवर को सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दिया.

वहीं, ट्रैक्टर की टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर ही गिर गया. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो की शाहबाद का रहने वाला था. मृतक राकेश शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं.

घटना की जानकारी के बाद शाहबाद डेरी थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद ट्रैक्टर और ट्रैक्टर ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रोहिणी स्थित बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

नई दिल्ली: दिल्ली में जहां एक ओर ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर इस ठंड के प्रकोप के बीच कोहरे का कहर भी आमजन के लिए किसी आफत से कम नहीं है. इस कोहरे के बीच दिल्ली में लगातार सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है. ताजा मामला बाहरी उतरी दिल्ली से सामने आया है. जहां शाहबाद डेयरी के पास एक भयंकर सड़क हादसा देखने को मिला. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है.

दरअसल, शाहबाद डेयरी के महादेव चौक के पास कोहरे के कारण देर रात यह सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक ने पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण रहा कि युवक की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक रोड से गुजर रहा था, तभी वहां से ट्रैक्टर गुजरा. कोहरा होने की वजह से ड्राइवर को सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दिया.

वहीं, ट्रैक्टर की टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर ही गिर गया. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो की शाहबाद का रहने वाला था. मृतक राकेश शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं.

घटना की जानकारी के बाद शाहबाद डेरी थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद ट्रैक्टर और ट्रैक्टर ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रोहिणी स्थित बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.