जमुई: बिहार के जमुई में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जमुई के खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर सिंगारी टांड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर है. हादसे के बाद घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
जमुई सड़क हादसे मे मौत: घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर सिंगारी टांड़ के पास बेकाबू ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दी और दोनों को कुचलते हुए फरार हो गया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सक ने दोनों को पटना रेफर कर दिया था. पटना जाने के दौरान घायल अंजेश सिंह की मौत हो गई, जबकि ब्रजेश सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.
परिवार में मचा कोहराम: इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. परिवार वालों के साथ साथ पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं घायल ब्रजेश सिंह का पटना के एक निजी अस्पातल में इलाज चल रहा है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि हाल कि दिनों में जमुई में सड़क हादसा में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी सड़क हादसे में कमी नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें
बिहार में बालू माफियाओं का नहीं थम रहा आतंक, बालू लोडेड ट्रक ने फिर एक युवक को कुचला
Jamui Road Accident : जमुई में 2 ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, वाहन चालक की मौत