कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में साल भर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं, बर्फबारी का मजा लेने के लिए मैदानी राज्यों से पर्यटक शिमला, कुल्लू, मनाली और डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं. वहीं, अब जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. बरसात के चलते मनाली में सुबह के समय हल्की बारिश हुई. जबकि रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे की चोटियों में बर्फ के फाहे भी गिरे. ऐसे में वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ने लगी है.
पर्यटकों के आने से होटल कारोबारियों को अब ऑक्यूपेंसी बढ़ने की आस जगी है. शनिवार को मनाली का मौसम पर्यटकों के लिए सुहावना बना रहा तो वही, धुंध के बीच पर्यटकों ने रोहतांग दरें में बर्फ से अठखेलियां की. हालांकि, पर्यटक बर्फ के फाहों से रूबरू नहीं हुए, लेकिन उन्होंने दर्रे में बिछी बर्फ की सफेद चादर का आनंद लिया. इसके अलावा बर्फ के फाहे ऊंची चोटियों तक ही सीमित रही. ऐसे में पहाड़ों पर हुए हिमपात और बारिश से घाटी के तापमान में भी गिरावट आ गई है.
मनाली से सरचू लेह और मनाली से शिंकुला कारगिल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है. शनिवार को रोहतांग दर्रे सहित धुंधी जोत, मकरवेद, शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों सहित छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, चंद्रताल की पहाड़ियों, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे. जबकि मनाली और लाहौल में हल्की बारिश हुई. हालांकि अब पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटक बहुत कम आ रहे हैं. लेकिन वीकेंड पर अब पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में जुलाई माह में भी रोहतांग दरें में पर्यटकों को बर्फ के दीदार हो रहे हैं.
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा मनाली में हल्की वर्षा के बाद ठंडक बढ़ गई है. बारिश के बाद घाटी के हालात सामान्य हैं. सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल हैं और सड़कों पर भी आवाजाही सुचारू है. वीकेंड के चलते पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी की उम्मीद के चलते पर्यटन कारोबार बेहतर हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कम बारिश होने से सेब की फसल को रहा भारी नुकसान, बागवान परेशान