लोहरदगाः जिले में पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. खेत-खलिहान पानी से लबालब भर चुके हैं. साथ ही जिले से होकर बहने वाली कोयल और शंख नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
दो पुलों को पहुंचा नुकसान
लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. इसके अलावा लोहरदगा में दो पुल को भी नुकसान पहुंचा है. मूसलाधार बारिश की वजह से किस्को प्रखंड के नवाडीह कुम्बाटोली गांव जाने वाली सड़क और पुल ध्वस्त हो गया है. वहीं लोहरदगा सदर प्रखंड के कुजरा गांव को किस्को प्रखंड के होंदगा गांव से जोड़ने वाला पुल टूट गया है. जिसके बाद आवागमन प्रभावित है.
शहर के बड़ा तालाब में भी पानी लबालब
जिले की पहाड़ी नदियों और नालों का भी जलस्तर बढ़ गया है. लगभग तीन साल के बाद लोहरदगा में यह तस्वीर नजर आ रही है. हालत ऐसी है कि लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. शहर के बड़ा तालाब की तस्वीर भी अलग ही दिखाई दे रही है. बड़ा तालाब में भी पानी लबालब भर चुका है.
घर की दीवार गिरने से दो बच्चे घायल
वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं. इस कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा लोहरदगा जिला के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गड़ातू गांव में बारिश के कारण मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए हैं. घायल बच्चों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
वहीं लोहरदगा से गुमला को जोड़ने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 143 और लोहरदगा से बेड़ो प्रखंड और रांची को जोड़ने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 143ए पर लोगों को आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है.
सेन्हा में डायवर्सन ध्वस्त होने के कगार पर
सेन्हा प्रखंड के कंडरा के समीप डायवर्सन ध्वस्त होने की कगार पर है. जिससे कभी भी आवागमन ठप हो सकता है. वहीं लोहरदगा-भंडरा मुख्य पथ में कोयल नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से पानी पुराने पुल के ऊपर से बह रहा है.
लगातार बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट
लोहरदगा में लगातार बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सभी क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है. पिछले 48 घंटे से जिले में लगातार बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें-
शादी को एक महीना भी नहीं बीता, छिन गया परिवार का सहारा - Lightning in Lohardaga
बादलों में छाई वीरानी से लोहरदगा के किसान परेशान, कैसे करेंगे गुजारा? - Rain in Lohardaga