धनबादः जिला में तोपचांची भाजपा मंडल ने गिरिडीह लोकसभा सीट से पार्टी द्वारा उम्मीदवार देने की मांग की है. साथ ही आजसू के प्रत्याशी का विरोध करने की बात कही है. उनका कहना है कि आजसू के सीपी चौधरी के सांसद रहते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा हुई है.
13 मार्च को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने तोपचांची में लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन कर गिरिडीह लोकसभा सीट से एनडीए की जीत का दावा किया और इशारों में प्रत्याशी की भी चर्चा की लेकिन उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया है. वहीं तोपचांची भाजपा मंडल और टुंडी प्रखंड बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ने साफ किया है कि अगर चंद्रप्रकाश चौधरी को फिर से टिकट दिया जाता है तो वो इसका विरोध करेंगे.
पिछली बार गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी थे, जो वर्तमान में गिरिडीह से सांसद हैं. लेकिन इस बार भाजपा तोपचांची मंडल अभी से आजसू प्रत्याशी के विरोध में उतर आई है. भाजपा तोपचांची मंडल के कार्यकर्ता लगातार पार्टी से प्रत्याशी देने की मांग कर रहे हैं. तोपचांची मंडल भाजपा समिति ने इसे लेकर 16 मार्च को बैठक कर निर्णय लिया है.
तोपचांची भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार गिरिडीह लोकसभा सीट से पार्टी अपना उम्मीदवार देगी तो आजसू के उम्मीदवार का मंडल के भाजपा नेता विरोध करेंगे. उनका आरोप है कि विगत 5 वर्षो में आजसू पार्टी के उम्मीदवार सह वर्तमान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किसी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित नहीं किया. आजसू के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आदर सम्मान नहीं दिया जाता है. चंद्रप्रकाश चौधरी कभी भी भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच अभिभावक स्वरूप नहीं अपनाया. उनका कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू प्रत्याशी का तोपचांची प्रखंड और टुंडी विधानसभा में खुलकर विरोध किया जाएगा.
इसे भी पढ़े- बोकारो की चंदनकियारी विधानसभा सीट पर रार! दावेदारी को लेकर आजसू और बीजेपी नेताओं में जुबानी जंग
इसे भी पढे़- चतरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मंत्री सत्यानंद भोक्ता पर जमकर बोला हमला