कानपुर : पिछले कुछ दिनों से जिस तरह केस्को कर्मियों की काम करने के दौरान जान चली गई, उससे सबक लेते हुए अब केस्को के आला अफसरों ने कर्मियों को अपनी सुरक्षा संबंधी शपथ लेने का पत्र जारी कर दिया है. पत्र में शपथ संबंधी कई बिंदु हैं. आला अफसरों का कहना है, कि इस पत्र को शहर के सभी कंट्रोल रूम व सबस्टेशनों पर चस्पा कर दिया जाएगा. जैसे ही कर्मी सुबह या रात में सबस्टेशन आएंगे तो उन्हें सबसे पहले शपथ दिलाई जाएगी. बाकायदा कर्मी को शपथ लेने के दौरान अपनी फोटो खिंचानी होगी, जो अफसरों द्वारा बनाए गए विभागीय वाट्सएप ग्रुपों में शेयर की जाएगी.
केस्को कर्मियों को इन बिंदुओं की लेनी होगी शपथ |
|
|
|
|
|
|
जल्दबाजी में होते हैं हादसे : केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया, कि कभी-कभी कर्मी बहुत अधिक दबाव और जल्दबाजी के चलते बिना सुरक्षा उपकरणों के लिए बिजली के खंभों पर चढ़ जाते हैं. इससे हादसे होते हैं. मगर, विभाग की कोशिश है कि हादसों पर लगाम लगे. केस्को कर्मी काम करते समय पूरी तरह सुरक्षित रहें और आमजन को भी समय से सप्लाई मिल जाए.
बारिश में कर्मियों के लिए खतरा अधिक : केस्को के आला अफसरों ने बताया, कि अभी तक गर्मी के सीजन में जब दिन में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक था तो कर्मियों के लिए बहुत अधिक खतरा था. अब, एक बार फिर से बारिश के मौसम में उनकी जान पर खतरा बना रहेगा. इसलिए आला अफसरों की देखरेख में ही कर्मी काम करेंगे. यह आदेश जारी हुए हैं.