ETV Bharat / state

केस्को कर्मियों को पहले लेनी होगी खुद की सुरक्षा की शपथ, इसके बाद ही खंभे पर चढ़कर दूर कर सकेंगे बिजली का फाल्ट - KANPUR News - KANPUR NEWS

केस्को के आला अफसरों ने कर्मियों को अपनी सुरक्षा (KANPUR NEWS) संबंधी शपथ लेने का पत्र जारी कर दिया है. कर्मी को बकायदा शपथ लेने के दौरान अपनी फोटो खिंचानी होगी.

सबस्टेशन पर शपथ लेंगे केस्को कर्मी
सबस्टेशन पर शपथ लेंगे केस्को कर्मी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 7:16 AM IST

कानपुर : पिछले कुछ दिनों से जिस तरह केस्को कर्मियों की काम करने के दौरान जान चली गई, उससे सबक लेते हुए अब केस्को के आला अफसरों ने कर्मियों को अपनी सुरक्षा संबंधी शपथ लेने का पत्र जारी कर दिया है. पत्र में शपथ संबंधी कई बिंदु हैं. आला अफसरों का कहना है, कि इस पत्र को शहर के सभी कंट्रोल रूम व सबस्टेशनों पर चस्पा कर दिया जाएगा. जैसे ही कर्मी सुबह या रात में सबस्टेशन आएंगे तो उन्हें सबसे पहले शपथ दिलाई जाएगी. बाकायदा कर्मी को शपथ लेने के दौरान अपनी फोटो खिंचानी होगी, जो अफसरों द्वारा बनाए गए विभागीय वाट्सएप ग्रुपों में शेयर की जाएगी.

केस्को कर्मियों को इन बिंदुओं की लेनी होगी शपथ
  • लाइन पर काम करने से पहले सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा.
  • लाइन का शटडाउन लिखित रुप से लेना होगा.
  • शटडाउन की गई वीसीबी की ट्राली उतार दी गई है, यह खुद चेक करना होगा.
  • अगर कहीं पोल पर डबल सर्किट है, या पास में दूसरी लाइन है तो उसका शटडाउन लेना खुद सुनिश्चित करना होगा.
  • बिजली के खंभों पर काम करने से पहले हेलमेट, ग्लव्स व शेफ्टी शूज पहनना होगा.
  • लाइन पर काम करने से पहले अर्थ डिस्चार्ज रॉड का प्रयोग करना होगा.

जल्दबाजी में होते हैं हादसे : केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया, कि कभी-कभी कर्मी बहुत अधिक दबाव और जल्दबाजी के चलते बिना सुरक्षा उपकरणों के लिए बिजली के खंभों पर चढ़ जाते हैं. इससे हादसे होते हैं. मगर, विभाग की कोशिश है कि हादसों पर लगाम लगे. केस्को कर्मी काम करते समय पूरी तरह सुरक्षित रहें और आमजन को भी समय से सप्लाई मिल जाए.

बारिश में कर्मियों के लिए खतरा अधिक : केस्को के आला अफसरों ने बताया, कि अभी तक गर्मी के सीजन में जब दिन में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक था तो कर्मियों के लिए बहुत अधिक खतरा था. अब, एक बार फिर से बारिश के मौसम में उनकी जान पर खतरा बना रहेगा. इसलिए आला अफसरों की देखरेख में ही कर्मी काम करेंगे. यह आदेश जारी हुए हैं.

यह भी पढ़ें : अयोध्या के रामपथ में सड़क धंसने का मामला; PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, AE और JE सस्पेंड - Rampath Collapsed in Ayodhya

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में मगरमच्छ से लड़ गया ये 11 साल का बच्चा, चबा डाला एक हाथ - CHILD FIGHT WITH CROCODILE

कानपुर : पिछले कुछ दिनों से जिस तरह केस्को कर्मियों की काम करने के दौरान जान चली गई, उससे सबक लेते हुए अब केस्को के आला अफसरों ने कर्मियों को अपनी सुरक्षा संबंधी शपथ लेने का पत्र जारी कर दिया है. पत्र में शपथ संबंधी कई बिंदु हैं. आला अफसरों का कहना है, कि इस पत्र को शहर के सभी कंट्रोल रूम व सबस्टेशनों पर चस्पा कर दिया जाएगा. जैसे ही कर्मी सुबह या रात में सबस्टेशन आएंगे तो उन्हें सबसे पहले शपथ दिलाई जाएगी. बाकायदा कर्मी को शपथ लेने के दौरान अपनी फोटो खिंचानी होगी, जो अफसरों द्वारा बनाए गए विभागीय वाट्सएप ग्रुपों में शेयर की जाएगी.

केस्को कर्मियों को इन बिंदुओं की लेनी होगी शपथ
  • लाइन पर काम करने से पहले सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा.
  • लाइन का शटडाउन लिखित रुप से लेना होगा.
  • शटडाउन की गई वीसीबी की ट्राली उतार दी गई है, यह खुद चेक करना होगा.
  • अगर कहीं पोल पर डबल सर्किट है, या पास में दूसरी लाइन है तो उसका शटडाउन लेना खुद सुनिश्चित करना होगा.
  • बिजली के खंभों पर काम करने से पहले हेलमेट, ग्लव्स व शेफ्टी शूज पहनना होगा.
  • लाइन पर काम करने से पहले अर्थ डिस्चार्ज रॉड का प्रयोग करना होगा.

जल्दबाजी में होते हैं हादसे : केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया, कि कभी-कभी कर्मी बहुत अधिक दबाव और जल्दबाजी के चलते बिना सुरक्षा उपकरणों के लिए बिजली के खंभों पर चढ़ जाते हैं. इससे हादसे होते हैं. मगर, विभाग की कोशिश है कि हादसों पर लगाम लगे. केस्को कर्मी काम करते समय पूरी तरह सुरक्षित रहें और आमजन को भी समय से सप्लाई मिल जाए.

बारिश में कर्मियों के लिए खतरा अधिक : केस्को के आला अफसरों ने बताया, कि अभी तक गर्मी के सीजन में जब दिन में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक था तो कर्मियों के लिए बहुत अधिक खतरा था. अब, एक बार फिर से बारिश के मौसम में उनकी जान पर खतरा बना रहेगा. इसलिए आला अफसरों की देखरेख में ही कर्मी काम करेंगे. यह आदेश जारी हुए हैं.

यह भी पढ़ें : अयोध्या के रामपथ में सड़क धंसने का मामला; PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, AE और JE सस्पेंड - Rampath Collapsed in Ayodhya

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में मगरमच्छ से लड़ गया ये 11 साल का बच्चा, चबा डाला एक हाथ - CHILD FIGHT WITH CROCODILE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.