ETV Bharat / state

टमाटर के दामों में लगातार आ रहा उछाल, सोलन सब्जी मंडी से देशभर में भेजा जा रहा 'लाल सोना' - Tomato prices

solan sabji mandi tomato price: देशभर में हिमाचल के "लाल सोना" यानी टमाटर की डिमांड बढ़ने लगी है. सोलन सब्जी मंडी से हरियाणा, राज्यस्थान, नासिक, पंजाब, चंडीगढ़ जैसी बड़ी मंडियों के लिए टमाटर की सप्लाई की जा रही है. आज ₹960 के हिसाब से टमाटर के 80 क्रेट बिके. किसानों का मानना है कि इस सीजन में ये टमाटर के बेहतर दाम हैं. व्यापारी लगातार कच्चे हरे टमाटर की मांग कर रहे हैं. गर्मी का मौसम अभी भी जारी है. ऐसे में पका हुआ टमाटर बाहरी राज्यों की मंडियों तक पहुंचने से पहले ही खराब हो रहा है.

TOMATO PRICES
टमाटर के दामों में लगातार आ रहा उछाल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 2:56 PM IST

सोलन: देशभर में हिमाचल के "लाल सोना" यानी टमाटर की डिमांड बढ़ने लगी है, लेकिन बाहरी राज्यों के व्यापारी कच्चे हरे टमाटर की मांग कर रहे हैं. गर्मी होने के कारण लाल पका हुआ टमाटर बाहरी राज्यों की मंडियों तक पहुंचते-पहुंचते खराब हो रहा है. इसके साथ ही सोलन सब्जी मंडी में भी टमाटर के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. आज सब्जी मंडी सोलन में बोली के दौरान ₹500 से लेकर ₹960 रुपए प्रति क्रेट तक किसानों को टमाटर के दाम मिले हैं. आढ़ती उम्मीद जता रहे हैं कि टमाटर की क्वालिटी इसी तरह से बरकरार रहती है और किसान कच्चा टमाटर लेकर मंडी में पहुंचते हैं तो उसके दाम बढ़ सकते हैं.

सब्जी मंडी सोलन से हरियाणा, राज्यस्थान, नासिक, पंजाब, चंडीगढ़ जैसी बड़ी मंडियों के लिए टमाटर की सप्लाई की जा रही है. आज ₹960 के हिसाब से टमाटर के 80 क्रेट बिके. किसानों का मानना है कि इस सीजन में ये टमाटर के बेहतर दाम हैं. सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार कर रहे आढ़ती तीर्थांनंद भारद्वाज और किशोर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी राज्यों के व्यापारी अब मंडी में आना शुरू हो चुके हैं और लगातार कच्चे हरे टमाटर की मांग कर रहे हैं. गर्मी का मौसम अभी भी जारी है. ऐसे में पका हुआ टमाटर बाहरी राज्यों की मंडियों तक पहुंचने से पहले ही खराब हो रहा है. ऐसे में किसानों से व्यापारी आग्रह कर रहे हैं कि वो कच्चा हरा टमाटर ही मंडी में लेकर आएं, क्योंकि दो से तीन दिन बाद टमाटर की सप्लाई सोलन सब्जी मंडी से बाहरी राज्यों तक पहुंच पा रही है.

बता दें कि पिछले साल देश भर की बड़ी मंडियों में हिमाचल के टमाटर की भारी डिमांड देखने को मिली थी. बीते साल रिकॉर्ड तोड़ दम ₹5000 प्रति क्रेट के हिसाब से भी किसानों को टमाटर के दाम मिले थे. आढ़ती उम्मीद जरूर जता रहे हैं कि इस बार भी किसानों को ₹1000 से लेकर ₹2000 प्रति क्रेट तक दाम जरूर मिल सकते हैं.

सोलन: देशभर में हिमाचल के "लाल सोना" यानी टमाटर की डिमांड बढ़ने लगी है, लेकिन बाहरी राज्यों के व्यापारी कच्चे हरे टमाटर की मांग कर रहे हैं. गर्मी होने के कारण लाल पका हुआ टमाटर बाहरी राज्यों की मंडियों तक पहुंचते-पहुंचते खराब हो रहा है. इसके साथ ही सोलन सब्जी मंडी में भी टमाटर के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. आज सब्जी मंडी सोलन में बोली के दौरान ₹500 से लेकर ₹960 रुपए प्रति क्रेट तक किसानों को टमाटर के दाम मिले हैं. आढ़ती उम्मीद जता रहे हैं कि टमाटर की क्वालिटी इसी तरह से बरकरार रहती है और किसान कच्चा टमाटर लेकर मंडी में पहुंचते हैं तो उसके दाम बढ़ सकते हैं.

सब्जी मंडी सोलन से हरियाणा, राज्यस्थान, नासिक, पंजाब, चंडीगढ़ जैसी बड़ी मंडियों के लिए टमाटर की सप्लाई की जा रही है. आज ₹960 के हिसाब से टमाटर के 80 क्रेट बिके. किसानों का मानना है कि इस सीजन में ये टमाटर के बेहतर दाम हैं. सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार कर रहे आढ़ती तीर्थांनंद भारद्वाज और किशोर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी राज्यों के व्यापारी अब मंडी में आना शुरू हो चुके हैं और लगातार कच्चे हरे टमाटर की मांग कर रहे हैं. गर्मी का मौसम अभी भी जारी है. ऐसे में पका हुआ टमाटर बाहरी राज्यों की मंडियों तक पहुंचने से पहले ही खराब हो रहा है. ऐसे में किसानों से व्यापारी आग्रह कर रहे हैं कि वो कच्चा हरा टमाटर ही मंडी में लेकर आएं, क्योंकि दो से तीन दिन बाद टमाटर की सप्लाई सोलन सब्जी मंडी से बाहरी राज्यों तक पहुंच पा रही है.

बता दें कि पिछले साल देश भर की बड़ी मंडियों में हिमाचल के टमाटर की भारी डिमांड देखने को मिली थी. बीते साल रिकॉर्ड तोड़ दम ₹5000 प्रति क्रेट के हिसाब से भी किसानों को टमाटर के दाम मिले थे. आढ़ती उम्मीद जरूर जता रहे हैं कि इस बार भी किसानों को ₹1000 से लेकर ₹2000 प्रति क्रेट तक दाम जरूर मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 6 सालों में डंपिंग साइट नहीं ढूंढ पाई कुल्लू नगर परिषद, 15 जुलाई तक मिला अल्टीमेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.