मुंगेली: केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली में सियान सदन भवन का लोकार्पण किया. जिले के रामगढ़ गांव में आनंदाश्रम परिसर में नव निर्मित सियान सदन भवन का रविवार को लोकार्पण किया गया. साथ ही सभी बुजुर्गों को बधाई दी गई. ये सियान भवन जिले में वरिष्ठजनों के लिए सरकार की ओर से बड़ी सौगात है.रामगढ़ में निर्मित इस सियान सदन का निर्माण लगभग 20 लाख रुपयों की लागत से कराया गया है.
वरिष्ठजन हमारे समाज का गौरव: कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा, "वरिष्ठजन हमारे समाज का गौरव हैं. उनके मार्गदर्शन को आत्मसात करते हुए हम सब अपने समाज और देश का कल्याण कर सकते हैं. इस संसार में सबसे बड़े भगवान हमारे माता-पिता और गुरु हैं. हम जहां भी पहुंचे हैं, ये सब उन्हीं के आशीर्वाद का फल है. यदि किसी घर में वरिष्ठ लोगों की बात सुनकर युवा का मन प्रफुल्लित हो जाए, तो समझ लो वहां रामराज आ गया. हमें वृद्धजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए."
वरिष्ठजनों के अनुभव का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले: वहीं, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम के दौरान कहा, "आज रामगढ़ में नवनिर्मित सियान सदन भवन का लोकार्पण हुआ है. अब हमारे वरिष्ठजन यहां पर विभिन्न गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित कर सकेंगे. वरिष्ठजनों के पास जो अनुभव का खजाना है, उसका लाभ हमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए. आज का दिन उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि वे जिनके हाथों को पकड़कर चलना और पढ़ना सीखे, आज सभी वरिष्ठजन यहां मौजूद हैं. उन्हीं के आशीर्वाद से हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं. विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे है.अब मुंगेली की धरती से डबल इंजन हो गया है और तेजी से काम करेंगे."
"मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा समाज के सभी वर्ग के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में आज वरिष्ठजनों के लिए सियान सदन भवन का लोकार्पण किया गया है. यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा."-राहुल देव, कलेक्टर
बता दें कि लगभग 20 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त सियान सदन भवन बनाया गया है. इसमें एक हॉल, दो कक्ष और दो शौचालय शामिल है. कार्यक्रम में आनंदाश्रम के 17 वृद्धजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सियान सदन परिसर में ट्यूबवेल कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए. साथ ही वरिष्ठजनों की मांग पर हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया.