बिलासपुर : लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन रैली में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए. सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि पूरे प्रदेश बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है. इस बार प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी.मोदी की गारंटी और गारंटी की गारंटी पर जनता को भरोसा है. यही वजह है कि देश में फिर से मोदी की सरकार आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के वादों और उसे पूरा करने की इच्छा शक्ति को देखते हुए ही आज देश में सब तरफ बीजेपी की लहर है.फिर एक बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे.इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला बोला.
''जब कांग्रेस जीतती है तो ईवीएम पर ब्लेम नहीं करती और हारने के बाद पूरा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है. जब जीते हैं तो फिर क्यों नहीं कहते कि ईवीएम खराब था, इसलिए जीत गए.'' अरुण साव, डिप्टी सीएम
तोखन साहू ने किया जीत का दावा : इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए. जहां जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर अवनीश शरण को नामांकन फॉर्म का सेट दिया. फॉर्म जमा करने के बाद तोखन साहू ने जीत का दावा किया है. छत्तीसगढ़ में साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा में से 6 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी का जिन सीटों पर कब्जा है उनमें बिलासपुर, मुंगेली, लोरमी,तखतपुर,गौरेला पेंड्रा मरवाही और बिल्हा है.वहीं कांग्रेस ने कोटा और मस्तूरी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है.
आठ विधानसभा क्षेत्र की जनता करेंगे वोट : बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में दो जिले आते हैं. पहला तो बिलासपुर और दूसरा गौरेला पेंड्रा मरवाही. इन दोनों जिलों को मिलाकर कुल आठ विधानसभा क्षेत्र हैं.लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख से भी ज्यादा मतदाता हैं.बिलासपुर में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है. बीजेपी ने पिछली बार लोरमी निवासी अरुण साव को मैदान में उतारा था.वहीं कांग्रेस की बात करें तो भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को चुनाव में बिलासपुर सीट जीतने का जिम्मा मिला है.